Hapur News: बीजेपी के सदस्यता अभियान का दूसरा चरण शुरू,6 अक्टूबर सें चलेगा महाअभियान

Hapur News: आज सदस्यता को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सदस्यता की समीक्षा बैठक करते हुए पूर्व महानगर अध्यक्ष (गाजियाबाद) सदस्यता प्रभारी अजय शर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 4 Oct 2024 10:05 AM GMT
Hapur News ( Pic- Newstrack)
X

 Hapur News ( Pic- Newstrack)

Hapur News :-भारतीय जनता पार्टी के प्रीत विहार स्थित कार्यालय पर आज सदस्यता को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सदस्यता की समीक्षा बैठक करते हुए पूर्व महानगर अध्यक्ष (गाजियाबाद) सदस्यता प्रभारी अजय शर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

संपूर्ण पार्टी कार्यकर्त्ता चलाये सदस्यता अभियान

सदस्यता प्रभारी अजय शर्मा नें कहा कि दो सितंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्ड कॉल और डिजिटल फॉर्म भरकर सदस्य अभियान का शुभारंभ किया पहले ही दिन प्रदेश में 12 लाख से अधिक सदस्यता हुई और अब प्रथम चरण समाप्त हो चुका है द्वितीय चरण प्रारंभ हो चुका है इसमें भी हमें प्रत्येक बूथ पर सदस्यता करनी है और जहां सदस्यता कम हुई है वहां योजना बनाकर उसे पूरा करना है।सदस्यता अभियान के द्वितीय चरण में डॉक्टर अधिवक्ता व्यापारी खिलाड़ी समाजसेवी स्वयं सहायता समूह साहित्यकार एवं अन्य विशिष्ट वर्ग के व्यक्तियों से भी संपर्क करना बस्ती संपर्क भी अब प्रारंभ होगा और 6 अक्टूबर को महा सदस्यता अभियान चलेगा जिसमें संपूर्ण पार्टी के कार्यकर्ता बूथ से लेकर सांसद तक सभी सदस्यता करेंगे फिर यही अभियान 14 व 15 अक्टूबर को भी चलेगा।

सदस्यता अभियान को बनाना है सफल

जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने बताया कि हापुड़ जनपद में लगभग पौने दो लाख सदस्यता हो चुकी है तथा कार्यकर्ता पदाधिकारी जन प्रतिनिधि सभी अपने-अपने स्तर से सदस्यता के इस अभियान को सफल करने में दिन-रात लगे हुए हैं

यह लोंग रहें उपस्थिति

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नगर जिला महामंत्री प्रफुल्ल सारस्वत पुनीत गोयल मोहन सिंह राजीव सिरोही जिला उपाध्यक्ष शायमेंद्र त्यागी राज सुंदर तेवतिया नीलम सिंह राकेश त्यागी पिलखवा नगर पालिका अध्यक्ष विभु बांसलगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष राकेश बजरंगी ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसोदिया पायल गुप्ता पवन गर्ग सुनील वर्मा अंशुल मित्तल विक्रांत शर्मा राकेश त्यागी महेश तोमर अंकुर त्यागी हेमंत त्यागी सौदान सिंह सतीश सिंघल मनोज बाल्मिकी मनोज तोमर अमित सिवाल उपेंद्र राणा शैलेंद्र राणावत अनिरुद्ध कस्तला विजय शर्मा योगेश राणा अशोक पाल विनोद गुप्ता व सुयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story