×

Hapur News: श्री चंडी मन्दिर की संस्कृत पाठशाला की दीवार भरभराकर गिरी, टला बड़ा हादसा

Hapur News: दीवार गिरने की सूचना पर पाठशाला व मंदिर समिति के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने दीवार के निर्माण का आश्वासन दिया है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 2 Feb 2024 11:23 AM IST
hapur news
X

Shri Chandi Temple  (photo: social media ) 

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के प्रसिद्ध चंडी मंदिर परिसर में संचालित श्री चंडी संस्कृत पाठशाला की एक कक्षा की दीवार तेज वर्षा के कारण भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई चपेट में नहीं आया। अन्यथा जानमाल की हानि हो सकती थी। बता दें कि मंदिर परिसर में बन रहे बेसमेंट के चलते पिछले दिनों पाठशाला के कमरों की दीवार में दरार आ गई थी। जिसकी शिकायत मंदिर समिति के पदाधिकारियों से की गई थी। दीवार गिरने की सूचना पर पाठशाला व मंदिर समिति के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने दीवार के निर्माण का आश्वासन दिया है। जिसके बाद मामला शांत हो सका।

मंदिर पाठशाला के प्रबंधक ने दी जानकारी

नगर कोतवाली क्षेत्र के श्री चंडी मंदिर संस्कृत पाठशाला के प्रबंधक अधिवक्ता हर्ष शर्मा ने बताया कि पाठशाला का निर्माण वर्ष 1912 में कराया गया था। पाठशाला से सटे चंडी मंदिर परिसर में समिति द्वारा बेसमेंट का निर्माण कराया जा रहा है। पाठशाला की दीवार चंडी मंदिर से सटी हुई है। निर्माण कार्य के चलते पाठशाला के कई कमरों की दीवार में दरार पड़ गई थी। 30 जनवरी को इसकी शिकायत पाठशाला के प्रधानाचार्य ने एसडीएम सदर से की थी। साथ ही चंडी मंदिर के पदाधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया था।

मगर, पदाधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। तेज वर्षा के कारण पाठशाला के एक कमरे की दीवार भरभराकर गिर गई। सुबह वह पाठशाला के अन्य पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद चंडी मंदिर समिति के अध्यक्ष नवनीत अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद दीवार गिरने को लेकर पाठशाला व मंदिर समिति के पदाधिकारियों में काफी देर तक गहमा-गहमी चलती रही। इसके बाद मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने दीवार के निर्माण का आश्वासन दिया।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story