TRENDING TAGS :
Hapur News: अंतर्जनपदीय छह पशु चोर गिरफ्तार, जनपद में मचा रखा था इस गैंग नें आतंक
Hapur News: हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अंतर्जनपदीय छह पशु चोर गिरोहों के सदस्यों को गिरफ्तार कर पर्दाफाश किया है।
Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अंतर्जनपदीय छह पशु चोर गिरोहों के सदस्यों को गिरफ्तार कर पर्दाफाश किया है। यह शातिर आरोपी रात के अँधेरे में गावों में पशुओं को चुराकर घटना को अंजाम दिया करते थे। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पशु पैठ में इन्हे बेचकर मिलने वाली रकम को आपस में बाट लिया करते थे, इन आरोपियों ने जनपद हापुड़ के दो थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है।
पुलिस की जुबानी, मुठभेड़ की कहानी
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में पशु चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की टीमों को गठन किया गया था। जिसको लेकर पुलिस की टीम इन आरोपियों की तलाश में लगी थी। मुखबिर ने पुलिस को एक सुचना दी थी कि पशु चोरी गैंग के कुछ सदस्य घटना को अंजाम देने की फिराक में क्षेत्र में घूम रहे हैं। पुलिस नें मुखबिर की सुचना को सटीक मानते हुए गांव पावटी रोड पर वाहनों की चेकिंग करनी शुरू कर दी। तभी एक मिनी ट्रक में कुछ संदिग्ध व्यक्ति सवार होकर आते दिखाई दिए, पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जिसमें वाहनों की चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए सभी आरोपियों को मौके पर दबोचकर गिरफ्तार कर लिया।थाने लाकर ज़ब आरोपियों से पूछताछ की गई तो आरोपियों नें पशु चोरी की घटनाओं अंजाम देना स्वीकार किया है।
पूछताछ में यह हुआ खुलासा
आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उनकी गैंग एक बड़ी गैंग हैं और आरोपी ज्यादातर रात 12 से 3 बजे के बीच में भैंस चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। गाड़ी या टैम्पू में सवार होकर ही भैंस बंधी होने वाले बाड़े या घरों की रैकी करते थे। ऐसे करके आरोपी दो तीन जगहों की रैकी करते थे और रैकी करने के बाद जंगल में सुनसान जगह पर अपनी गाड़ी लेकर खड़े हो जाते थे। जैसे ही रात के 12 बजते तो आरोपी गांव के बिल्कुल नजदीक गाड़ी कड़ी करके पैदल-पैदल ही रैकी वाली जगह पर भैंस चोरी करने के लिए निकल पड़ते थे। आरोपी बाडे का ताला तोड़कर या दीवार कूदकर भैंस चोरी करके गांव के पास खड़ी अपनी गाडी में लादकर मौका से फरार हो जाते थे।
सीओ नें किया गैंग का खुलासा
इस सबंध में सीओ वरुण मिश्रा नें बताया कि,जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी पेशेवर अपराधी हैं। आरोपियों का जेल में आना जाना लगा रहता है। आरोपी जेल से आने के बाद फिर चोरी करने लग जाते हैं।गैंग के शातिर आरोपियों नें पूछताछ में अपना नाम रियाज, कासिम, कामिल, अनीस, सावेज और फैसल बताया है। आरोपी रियाज पर डेढ़ दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज है। जबकि अन्य आरोपियों पर भी आधा-आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है,आरोपियों पर हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद में विभिन्न मुकदमे दर्ज है।जिनके कब्जे से दो तमंचे, एक जिंदा भैंस, चोरी किए हुए पशुओं को बेचकर 94,100 नकदी और छोटा हाथी बरामद हुआ है।