TRENDING TAGS :
Hapur News: जगन्नाथ रथ यात्रा में पुलिस की सुरक्षा में महिला सें हुई चेन स्नैचिंग
Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में रविवार को निकली भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान सुरक्षा के दावों की पोल खोलकर रख दी।
अपने गले के निशान दिखाती पीड़ित महिला | Photo- Newstrack
Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में रविवार को निकली भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान सुरक्षा के दावों की पोल खोलकर रख दी। भगवान श्री जगन्नाथ की भक्ति में लीन भक्त यात्रा में शामिल होने के लिए दूर-दूर से यात्रा में शामिल हुए थे। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की थी मगर सुरक्षा को ताक पर रखकर एक लुटेरा यात्रा में शामिल होकर महिला के गले सोने की चेन स्नैचिंग कर फरार हो गया। महिला ने स्नैचिंग के बाद शोर भी मचाया लेकिन आरोपी भागने में कामयाब रहा। फ़िलहाल पीड़िता की तहरीर पर पुलिस अब मामले की जाँच में जुटी है। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे एवं चश्मदीदों से बातचीत के आधार पर पुलिस आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
बच्चों के लिए लेने गई थी आइसक्रीम, तभी हुई स्नैचिंग
पीड़िता नीता पत्नी राजू निवासी कलेक्टर गंज रेलवे रोड की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि वह रविवार को निकलने वाली भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में शामिल हुई थी। वह चंडी मंदिर रोड पर खड़ी होकर भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा को बच्चों के साथ देख रही थी। रथ यात्रा देखने के दौरान वह अपने बच्चों के लिए आइसक्रीम लेने गई। तभी पीछे से आये एक अज्ञात युवक ने गले से सोने की चेन स्नैचिंग कर ली। इस दौरान पीड़िता ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास भी किया लेकिन वह भीड़ के चलते भागने में कामयाब हो गया।
घटना का होगा जल्द खुलासा
इस सबंध में नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह का कहना है कि पीड़िता ने कोतवाली में चेन स्नैचिंग की तहरीर दी है। महिला की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर चेन स्नैचर को जल्द गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा।