×

Hapur News: बैंक में नकली सोना रखकर 14 लोगों नें लिया 80 लाख का लोन, एक गिरफ्तार

Hapur News: सर्राफा बाजार में काफी संख्या में दुकानें है। बाजार की संकरी गलियों में सोने को गलाने के लिए भट्टियां लगी है। कुछ दुकानदार सर्राफ की आड़ में चोरी का सोना गलाने का काम करते हैं। चोरी का सोना कम कीमत पर आसानी से मिल जाता है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 6 Jan 2025 10:55 PM IST
Hapur News: बैंक में नकली सोना रखकर 14 लोगों नें लिया 80 लाख का लोन, एक गिरफ्तार
X

 बैंक में नकली सोना रखकर 14 लोगों नें लिया 80 लाख का लोन, एक गिरफ्तार (social media)

Hapur news: महाराष्ट्र के सोलापुर सिटी में केनरा बैंक में नकली स्वर्ण आभूषण रखकर एक-एक कर चौदह लोगों ने अस्सी लाख रुपये का लोन ले लिए। हैरानी की बात यह है कि सात महीनों तक बैंक को इसकी भनक तक नहीं लगी। कई बार चेतावनी देने के बाद भी जब लोन का भुगतान नहीं किया तो बंधक रखे गए आभूषणों का मूल्यांकन कराया तो उनके नकली होने का पता चला। जिसके बाद केनरा बैंक के प्रबंधक नें थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।जिसके लिए सोलापुर सिटी क्षेत्र ईओडब्ल्यू थाना (आर्थिक अपराध शाखा की टीम नें हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र में दबिश देकर एक सर्राफा व्यापारी को गिरफ्तार किया हैं।जबकि उसका पुत्र मौके सें फरार हो गया। पुलिस नें सर्राफा कों न्यायालय में पेश किया। जहाँ सें पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर वापस लौट गईं हैं।

मुंबई के इस थाने में हुआ था मुकदमा दर्ज

ईओडब्ल्यू थाने में तैनात उप निरीक्षक मोहन पवार नें जानकारी देते हुए बताया कि, 14 जून 2024 कों केनरा बैंक की स्थानीय शाखा के प्रबंधक अमित कुमार बालाजी नें मुकदमा दर्ज कराया था।जिसमें उल्लेख करते हुए बताया गया था कि, सोलापुर सिटी क्षेत्र के रहने वाले चौदह लोगों नें नकली आभूषण गिरवी रखकर उनकी बैंक शाखा सें करीब 80 लाख रूपये का लोन लिया था। मामले की जाँच के दौरान पता चला कि इन सभी लोगों नें यूपी के जनपद हापुड़ के मोहल्ला कोठी गेट क्षेत्र के किशनपुर के सचिन कुमार कश्यप और उनके बेटे निखिल सें खरीदा था।आरोपी सचिन की कोठी गेट पर स्थित पूजा ज्वेलर्स के नाम सें दुकान हैं। आरोपी कों गिरफ्तार करने के लिए उनकी अगुवाई में चार सदस्य पुलिस टीम के साथ हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस पहुंची थीं।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दुकान पर छापा मारा गया था। इस दौरान टीम नें सचिन कों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्यवाही सें बाजार में व्यापारियों का जमावड़ा लग गया। पुलिस नें सर्राफा और उसके कर्मचारियों सें काफ़ी देर दुकान पर पूछताछ की।जिसके बाद सर्राफा कों गिरफ्तार कर पुलिस कोतवाली पहुंची।

30 से 40 प्रतिशत सोने से बनते है आभूषण

नाम न छापने की शर्त पर एक सर्राफा व्यापारी ने बताया कि हापुड़ में बनने वाले फर्जी आभूषणों में 30 से 40 प्रतिशत तक सोना होता है। इसके अलावा पीली धातु का प्रयोग किया जाता है। आभूषण बनाते समय ऊपर की मोटी परत सोने की होती है। जबकि, अंदर वाली परत धातु की होता है। इन आभूषणों को कसौटी(सोने की परख करने वाला पत्थर) पर घिसने के इसके असली व नकली होने का पता आसानी से नहीं चल पाता है।

आभूषणों पर लगा देते हैं 22 कैरेट का होलमार्क

रुपयों के लालच में सर्राफा व्यापारी फर्जी आभूषणों पर 22 कैरेट का होलमार्क लगा देते हैं। जिसके चलते लोग इन आभूषणों को देखकर धोखा खा जाते हैं। इसका फायदा उठाकर आरोपी आसानी से लोगों को ठगी का शिकार बना लेते हैं।

संकरी गलियों में आभूषण गलाने की भट्टी

सर्राफा बाजार में काफी संख्या में दुकानें है। बाजार की संकरी गलियों में सोने को गलाने के लिए भट्टियां लगी है। कुछ दुकानदार सर्राफ की आड़ में चोरी का सोना गलाने का काम करते हैं। चोरी का सोना कम कीमत पर आसानी से मिल जाता है। जिसे भट्टियों में गलाकर नया रुप दे दिया जाता है। चोरी के सोने से बने आभूषणों को बिक्री कर इस धंधे में लिप्त लोग मोटा मुनाफा कमाते हैं।

क्या बोले थाना प्रभारी

इस सबंध में नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह नें बताया कि, मुंबई पुलिस एक सर्राफा व्यापारी कों गिरफ्तार कर अपने साथ ले गईं हैं।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story