×

Hapur News: बेटों नें चाचा संग मिलकर पिता को पीटा,अधमरी हालत में पड़ोसी नें किया अस्पताल में भर्ती

Hapur News: पड़ोसी नें तीन आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।पुलिस नें तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 25 Aug 2024 4:21 PM IST (Updated on: 25 Aug 2024 4:24 PM IST)
Hapur News ( Pic- Newstrack)
X

Hapur News ( Pic- Newstrack)

Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मतनौरा में बेटों नें अपने चाचा के साथ मिलकर पिता कों लाठी डंडे सहित लोहे की रॉड से मारपीट कर घायल कर दिया। पड़ोसियों ने पहुंचकर घायल कों बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया। पड़ोसी नें तीन आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।पुलिस नें तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस की जुबानी, तहरीर की कहानी

पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि, रविवार की तड़के सुबह चार बजे गांव मतनौरा निवासी नंदराम सिंह दूध की डेयरी पर दूध सप्लाई करने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह जतन सिंह के मकान के पास पहुंचा तो घर से चीख पुकार की आवाज सुनी।चीख पुकार की आवाज सुन घर के अंदर जाकर देखा तो जतन के दोनों बेटे ईश्वर सिंह,प्रताप सिंह व भाई रतनवीर सिंह मारपीट कर रहें थे। तीनों आरोपी बड़ी बेरहमी से लोहे की रॉड मारपीट कर रहें थे।ज़ब मैंने इन्हे रोकना चाहा तो आरोपियों नें गाली गलौच करते हुए मुझे वहाँ से भगा दिया। और कहा कि यह हमारे घर का मामला है। तुम यहां से चले जाओ। उसके बाद शोर शराब सुनकर गांव के अन्य लोंग मौके पर एकत्र हो गए। घर की तरफ भीड़ कों आता देख तीनों आरोपी जतन सिंह कों अधमरी घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। ग्रामीणों नें इसकी सूचना एम्बुलेंस और पुलिस कों दी। गंभीर रूप से घायल जतन सिंह कों अस्पताल में भर्ती कराया है।जहाँ उसका इलाज कराया जा रहा है।

तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस सबंध में सीओ वरुण मिश्रा का कहना है कि,पड़ोसी नंदराम सिंह की तहरीर पर घायल के दो बेटों सहित भाई के खिलाफ भारतीय न्याय सहिता बी एन एस के तहत 109,352,351(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश किया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों कों गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाएगी।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story