×

Hapur News: श्रद्धालुओं सें एसपी की अपील,गंगा दशहरा पर्व पर ट्रैक्टर-ट्राली में ना करें यात्रा

Hapur News: ट्रैक्टर-ट्राली के पलटने से लोगों के हताहत होने की खबरें देखने को मिलती रहती है, एसपी ने इस तरह के हादसों को रोकने के लिए ट्रैक्टर-ट्राली के आने-जाने पर रोक लगा दी है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 14 Jun 2024 2:38 PM IST
Hapur News
X

Hapur News

Hapur news: गंगा दशहरा पर्व पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को अब ट्रैक्टर-ट्राली से लाने और ले जाने वालों के लिए पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। एसपी अभिषेक वर्मा ने सभी कोतवाली और थानों के ज़िम्मेदारों को जारी किए निर्देश में कहा है कि किसी भी हालत में श्रद्धालुओं को ट्रैक्टर-ट्राली से न आने दिया जाए।

हादसों की रोकथाम हेतु किया जा रहा यह कार्य

ट्रैक्टर-ट्राली के पलटने से लोगों के हताहत होने की खबरें देखने को मिलती रहती है। एसपी अभिषेक वर्मा ने इस तरह के हादसों को रोकने के लिए गंगा दशहरा स्नान के लिए ट्रैक्टर-ट्राली के आने-जाने पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं घाटों पर स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की निगरानी की जाएगी। एसपी ने सभी कोतवाली और थानों के ज़िम्मेदारों को जारी किए निर्देश में कहा है कि 15 जून सें 16 जून तक आने जाने वाले रास्तों पर पुलिस जवानों को सख्ती के साथ तैनात किया जाए।अगर कोई भी श्रद्धालुओं को ट्रैक्टर-ट्राली से लाता हुआ या ले जाता हुआ दिखाई दे, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा की होने वाले हादसों की रोक-थाम करने के लिए सरकार ने इस तरह का फैसला लिया है।

एसपी की श्रद्धालुओ से अपील

एसपी अभिषेक वर्मा ने गंगा दशहरा स्नान पर आने वाले श्रद्धालुओ से अपील की है कि लोगों को इस बात के लिए जागरूक करें।कि पुलिस का मददगार बन कर अपनी ज़िंदगी के लिए आगे आएं। ट्रैक्टर-ट्राली में यात्रा कर रहे लोगों को जागरूक किया जा रहा है।सड़क पर यात्रा कर रहे लोगों को भी समझाया जा रहा है। साथ ही बताया जा रहा है कि यातायात के नियमों का उल्लंघन न करें। यदि ऐसा किया जाता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सुबह से लेकर शाम तक सड़कों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story