TRENDING TAGS :
Hapur News: जब ठंड में सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर लोगों के बीच पहुंच गए एसपी, चौंक गए लोग
Hapur News: आज सुबह ज़ब एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह सुबह चार बजे शहर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के सड़कों पर निकले और बुजर्गो सें उनका हालचाल भी जाना।
Hapur News: यूपी के हापुड़ जनपद में अगर आप कड़ कड़ाती ठंड में सुबह-सुबह टहलने निकले और पुलिस वाला आपको गुड मॉर्निंग बोलते हुए नजर आए तो चौंकियेगा या डरियेगा नहीं। जी हां हमेशा रौबदार और कड़क आवाज में बात करने वाली हापुड़ पुलिस का नया अंदाज हैं, जों सुबह मार्निंग वाक करने वालों से मित्रता पूर्वक व्यवहार कर रही हैं।आज सुबह ज़ब एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह सुबह चार बजे शहर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के सड़कों पर निकले और बुजर्गो सें उनका हालचाल भी जाना।
युवाओं सहित बुजुर्गो से जाना हाल
एसपी नें अपराध में जीरो टालरेंस के निर्देश के बाद खुद पुलिस कर्मियों के शहर में गस्त के साथ चैकिंग अभियान चलाया। एसपी नें शहर के विभिन्न पार्को में बुजर्गो व रेस लगा रहें युवकों सें उनका हाल चाल लिया है।पूछा अगर आपको कोई दिक्कत हो तो हमें बतायें। पुलिस के इस व्यवहार को काफी खुश दिखें।जिसका उद्देश्य आम नागरिकों के मन में पुलिस के प्रति जो खौफ है उसको दूर करना है।वही शहर के प्रमुख मंदिर और मस्जिद के लाउड स्पीकर की ध्वनि चेक की गईं। मस्जिद के मौलानाओं और मन्दिर के पुजारियों सें मानक के अनुसार ही लाउड स्पीकर का साउंड रखने के निर्देश दिए।
क्या बोले एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह?
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह नें बताया कि,इस अभियान से गुंडे, मवाली और अपराधियों पर नकेल कसना है क्योंकि अधिकतर अपराध की घटनाएं मिड नाइट के बाद अहले सुबह के समय में होती है। पुलिस की सोच है कि इस दौरान मॉर्निंग वॉक करने वाले महिला और पुरुष अपराधियों के निशाने पर होते हैं। अक्सर महिलाओं से जेवरात छीनने की घटना सुबह मॉर्निंग वॉक के समय ही होती है। इसको लेकर हापुड़ पुलिस विशेष चौकस है।समस्त थाना प्रभारी और गश्ती दल के लोग सुबह के समय मॉर्निंग वॉक के समय आने वाले जाने वाले लोगों का हाल-चाल ले रहे हैं।उन्हें गुड मॉर्निंग या सुप्रभात कहकर संबोधित कर रहे हैं।साथ ही मॉर्निंग वॉक के समय सचेत रहने की अपील भी कर रहे हैं।