TRENDING TAGS :
Hapur News: एसपी हापुड़ ने थाने का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
Hapur News: एसपी ने थाना प्रभारी को लावारिस माल का समय पर निस्तारण, लम्बित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण समाधान और सभी शिकायतों का त्वरित निपटारा करने के निर्देश दिए।
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के कप्तान कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने रविवार को पिलखुवा कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, मालखाना, कम्प्यूटर कक्ष और साइबर हेल्प डेस्क का गहन परीक्षण किया। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अभिलेखों को व्यवस्थित, साफ और पूर्ण रखें।
फरियादों को तुरंत मिलें सहायता
कप्तान कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों को सभी प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेने और उन्हें रजिस्टर में अंकित करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को थाने पर आने वाले फरियादीयों शिकायतो को संज्ञान लेकर तुरंत सहायता प्रदान करने के लिए भी कहा। साइबर हेल्प डेस्क के कार्यों का फीडबैक लेते हुए, एसपी ने सुनिश्चित किया कि तकनीकी सहायता से संबंधित मामलों में तुरंत कार्रवाई हो। इसके अलावा उन्होने थाना परिसर की साफ-सफाई और स्वच्छता पर ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ बैठक करने के निर्देश
एसपी ने थाना प्रभारी को लावारिस माल का समय पर निस्तारण, लम्बित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण समाधान और सभी शिकायतों का त्वरित निपटारा करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि थाने पर आने वाले लोगों के साथ मृदुल व्यवहार किया जाए। थाना क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ नियमित गोष्ठियों का आयोजन करने का भी निर्देश दिया गया। इस निरीक्षण में पिलखुवा सीओ अनीता चौहान, पिलखुवा थाना प्रभारी रघुराज सिंह अन्य अधिकारी मौजूद रहे।