TRENDING TAGS :
Hapur News: ठंड रात में पैदल गस्त पर दलबल संग निकले एसपी, बाजार में किया भ्रमण, सुरक्षा का दिलाया एहसास
Hapur News: जनपद के सिटी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस के साथ गश्त किया। रात में ठंड के बीच एसपी नें शहर कोतवाली इलाके के रेलवे रोड़, गोल मार्किट,कोठी गेट, मेरठ गेट, जदीद चौकी क्षेत्र पर भ्रमण किया।
Hapur News: हापुड़ में ठंड के बीच आम जनता कों सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह नें बुधवार की रात भारी पुलिस बल के साथ गस्त किया। जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था कों सुद्धढ बनाए रखने के लिए पुलिस बल के साथ सिटी कोतवाली क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर लोगों से वार्ता की। इस दौरान वाहनों की चेकिंग की गईं। आमजन, राहगीर एवं व्यवसायियों से वार्ता कर सुरक्षा का एहसास कराया गया।
इन मार्गो पर चलाया गया गश्त अभियान
जनपद के सिटी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस के साथ गश्त किया। रात में ठंड के बीच एसपी नें शहर कोतवाली इलाके के रेलवे रोड़, गोल मार्किट,कोठी गेट, मेरठ गेट, जदीद चौकी क्षेत्र पर भ्रमण किया।इस दौरान संदिग्ध लोगों से पूछताछ और वाहनों की चेकिंग की गईं। लोगों कों यातायात के नियमों का पालन करने की हिदायत दी गईं।दुकानदारों से बात करते हुए उन्हें सड़क सुरक्षा के लिए अतिक्रमण से बचने का सुझाव दिया गया। लोगों से बाजार का हाल जानने के साथ ही सुरक्षा बिन्दुओ पर भी चर्चा की। आमजन,व्यवसायी एवं राहगीरों से वार्ता कर सुरक्षा का एहसास कराया गया।एसपी के निर्देश में पुरे जनपद में नगर सीओ,नगर कोतवाली प्रभारी, चौकी प्रभारियों सहित पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर क्षेत्र की नब्ज कों टटोला।
क्या बोले जनपद के एसपी?
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह नें बताया कि मेरठ रेंज एडीजी के निर्देश पर पैदल गश्त का अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य कानून-व्यवस्था को और भी चुस्त-दुरूस्त कराना है। पुलिस नगर के प्रमुख मार्गों तथा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पैदल गश्त कर लोगों में सुरक्षा का एहसास कराने का कार्य कर रही है। कहा कि किसी को कहीं पर भी अगर किसी तरह की दिक्कत आए या किसी भी संदिग्ध वस्तु तथा गतिविधि होने की जानकारी मिले। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिससे कि पुलिस आवश्यक कदम उठा सके।