×

Hapur: जमीन की पैमाइश को लेकर एक पक्ष ने किया पथराव, तीन लोग घायल

Hapur: पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव बड़ौदा सिहानी में बीते कई माह सें ग्राम समाज समेत अन्य जमीनों की नापतोल को लेकर विवाद चल रहा हैं।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 29 Nov 2024 3:53 PM IST
Hapur News
X

जमीन की पैमाइश को लेकर एक पक्ष ने किया पथराव (न्यूजट्रैक)

Hapur News: जिले में जमीनी रंजिश में मारपीट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जहाँ हाफिजपुर क्षेत्र के बड़ौदा सिहानी गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों में ईंट-पत्थर चलने के बाद मारपीट हो गई। पथराव का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस बात को लेकर हुआ था विवाद

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव बड़ौदा सिहानी में बीते कई माह सें ग्राम समाज समेत अन्य जमीनों की नापतोल को लेकर विवाद चल रहा हैं। जिसकी चलते एक सप्ताह पूर्व ग्रामीण परवेज की शिकायत पर गांव के ही मुस्तकीम के मकान की माप की गई थीं। इसके बाद मुस्तकीम नें परवेज के ऊपर जबरन ग्राम समाज की जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थीं।

बृहस्पतिवार की दोपहर को नायब तहसीलदार दिव्यांशी सिंह के नेतृत्व में एक जाँच कमेटी ने परवेज के मकान की नापतोल की थीं। जिसकी बाद दोनों पक्ष को धौलाना तहसील कार्यालय में स्थिति स्थिति ऑफिस में बुलाया था। इस दौरान दोनों पक्ष सें ग्राम प्रधान नजाकत के भाई सलामत, गुलजार और इमानुल हक गंभीर रूप सें घायल हो गए थें।जिसके बाद आज सुबह शुक्रवार को जमीनी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी हो गई। इसी दौरान एक पक्ष ने पथराव शुरू कर दिया। मारपीट व पथराव का किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई।पुलिस नें गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया हैं।

सख्त कार्यवाही के दिए आदेश

इस सबंध में अनीता चौहान का कहना हैं कि, वायरल वीडियो को सज्ञान में लेकर जाँच की जा रही हैं। वीडियो में दिख रहे युवकों की शिनाख्त की जा रही हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। क्षेत्र की शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जाएगा। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story