TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hapur News: छेड़छाड़ के आरोपी पर नहीं हुई कार्रवाई तो छात्रा ने दी आत्महत्या की धमकी,एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

Hapur News: थाना देहात क्षेत्र के एक मोहल्ले की युवती ने बताया कि वह गढ़ रोड स्थित फ्लाईओवर के नीचे एक कोचिंग सेंटर में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आती व जाती है। कोचिंग सेंटर के आसपास कुछ युवक खड़े रहते हैं।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 14 Oct 2023 9:00 PM IST
Hapur News
X

Hapur News

Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्रा को एक युवक कई दिनों से परेशान कर रहा है। आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे आरोपी के हौसले और बढ़ गए। उसने कोचिंग सेंटर में शिक्षा ग्रहण जाते समय रास्ते में छेड़छाड़ कर दी। छात्रा ने थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। एसपी के हस्तक्षेप पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

पीड़िता ने एसपी से की शिकायत

थाना देहात क्षेत्र के एक मोहल्ले की युवती ने बताया कि वह गढ़ रोड स्थित फ्लाईओवर के नीचे एक कोचिंग सेंटर में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आती व जाती है। कोचिंग सेंटर के आसपास कुछ युवक खड़े रहते हैं। आपत्तिजनक टिप्पणी व तंस कसते हुए वह आए-दिन उसके साथ छेड़छाड़ करते आ रहे हैं। कुछ दिन पहले फ्लाईओवर से उतरते वक्त आरोपियों ने सरेराह उसका दुपट्टा खींच लिया और अश्लीलता की।

शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिन्हें देखकर आरोपी हत्या की धमकी देकर फरार हो गए। अब भी आरोपी छात्रा का पीछा कर उसे परेशान करते आ रहे हैं। जिसके चलते पीड़िता ने कोचिंग सेंटर जाना भी बंद कर दिया है। मामले में पीड़िता ने चौकी व थाने में तहरीर दी लेकिन, कार्रवाई के बजाए पुलिस ने उसे टरका दिया। न्याय न मिलने से झुब्ध होकर वह आत्महत्या करने के लिए विवश हो गई है।

थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज कर जांच के दिये आदेश

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि अधिकारिक स्तर से मामले की जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। किसी भी हाल में आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।वही इस प्रकरण की जांच कराई जा रही है।



\
Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story