TRENDING TAGS :
Hapur: मान्यता सबंधी दस्तावेज जमा नहीं करने पर 112 स्कूलों पर लटकी तलवार, होगी कार्यवाही
Hapur: शासन स्तर से सभी प्राइवेट स्कूलों को यू-डायस नंबर जारी करने के निर्देश दिए गए थे। इसके लिए संबंधित स्कूलों को अपनी मान्यता के मानक पूरे करने संबंधी दस्तावेज यू- डायस पर अपलोड करने थे।
Hapur News: जनपद हापुड़ में कुल 607 प्राइवेट स्कूल संचालित हैं। इनमें से 112 स्कूल यू-डायस पर अपना डाटा अपलोड नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में इन स्कूलों पर मान्यता रद्द होने का बीएस खतरा मंडराने लगा है। इनमें से अनेक स्कूल संचालक मान्यता संबंधी अपने मानक पूर्ण नहीं कर पाने से उलझन में फंस गए हैं।
मानकों को पूर्ण करने के निर्देश दिए
शासन स्तर से सभी प्राइवेट स्कूलों को यू-डायस नंबर जारी करने के निर्देश दिए गए थे। इसके लिए संबंधित स्कूलों को अपनी मान्यता के मानक पूरे करने संबंधी दस्तावेज यू- डायस पर अपलोड करने थे। इसी को लेकर करीब एक माह पूर्व डीएम प्रेरणा शर्मा ने सभी स्कूल संचालकों के साथ एक बैठक कर मान्यता के लिए जरूरी मानकों को पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद 495 स्कूलों नें अपने दस्तावेज जमा करके यू - डायस पर अपना डाटा अपलोड कर दिया है।, जबकि 112 स्कुल अभी तक मान्यता सबंधी दस्तावेज जमा नहीं कर पाए है। यू-डायस पर डाटा अपलोड नहीं होने से इनकी मान्यता के ऊपर खतरा मंडराने लगा है।
इस तरह होता है कार्य
मानक सबंधी दस्तावेज पूर्ण करने के बाद शिक्षा दस्तावेज पूर्ण करने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा उनकी यू-डायस नंबर दिया जाता है। इसके बाद इसी यू-डायस नंबर पर छात्र -छात्राओं का डाटा अपलोड होता है।इसके लिए छात्र को पीइएन (पर्सनल एजुकेशन नंबर) जारी कर दिया जाता है। इस नंबर पर छात्र - छात्राओं का सम्पूर्ण डाटा उपलब्ध रहता है। ऐसे में टीसी आदि की सभावना लगभग समाप्त हो जाती है।
क्या बोली शिक्षा विभाग की बीएसए?
इस सबंध में बीएसए रितु तोमर का कहना है कि, जनपद में 112 स्कूलों नें अभी तक मान्यता सबंधी दस्तावेज जमा नहीं किए है। यू-डायस पर सभी स्कूलों को अपना डाटा अपलोड करना होगा। उनको पहले ही सूचना दे दी गईं। दस्तावेज जमा नहीं करने वाले स्कूलों पर कार्यवाही की जाएगी।