×

Hapur News: सड़क दुर्घटना में एक की मौत, कार चालक घायल, पुलिस जाँच में जुटी

Hapur News: दुर्घटना की सूचना मिलते ही बाबूगढ़ थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे...

Avnish Pal
Published on: 16 March 2025 12:13 PM IST
Hapur News Today Thana Babugarh Area Person Died After Being Hit by Car
X

Hapur News Today Thana Babugarh Area Person Died After Being Hit by Car

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में एनएच 9 पर स्थित शिवा ढाबे के पास कार की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि कार चालक भी हादसे में घायल हो गया। घायल को पुलिस ने अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराकर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे एनएच 9 पर दिल्ली की ओर से मुरादाबाद जा रही कार शिवा ढाबे के पास पहुंची तो कार की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि कार चालक घायल हो गया। दुर्घटना होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बाबूगढ़ थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।

घायल को अस्पताल में भर्ती कराया

दुर्घटना की सूचना मिलते ही बाबूगढ़ थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों से मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली। दुर्घटना में घायल हुए कार चालक मोहल्ला मकबरा थाना कटघर जनपद मुरादाबाद निवासी अजीम घायल हो गया। घायल को पुलिस ने हापुड़ के सीएचसी में भर्ती कराया है।

मृतक की शिनाख्त कराने में जुटी पुलिस

बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पुलिस टीम मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। मृतक की शिनाख्त होने के बाद ही कुछ पता चल सकेगा। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Admin 2

Admin 2

Next Story