×

Hapur News: प्रेमिका संग पति कर रहा था ये काम, तभी आ गई पत्नी, पुलिस के सामने उतरा प्रेम का भूत

Hapur News: पति का पीछा कर प्रेमिका के मकान तक पहुंची पत्नी। प्रेमिका के साथ ठहरने की पत्नी को भनक पहले भी लगी थी। जिसके बाद आज गुस्साई पत्नी उस मकान तक पहुंच गई।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 7 July 2024 9:04 PM IST (Updated on: 9 July 2024 1:12 PM IST)
Wife caught husband with girlfriend
X

प्रेमिका के साथ पति को पत्नी ने पकड़ा: Photo- Newstrack

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र में रविवार की दोपहर को घरवाली और बाहर वाली फिल्मी घटना हकीकत में सामने आई। घर सें काम के सिलेसिले का बहाना बनाकर घर से निकले पति का पीछा कर प्रेमिका के मकान तक पहुंची पत्नी। प्रेमिका के साथ ठहरने की पत्नी को भनक पहले भी लगी थी। जिसके बाद आज गुस्साई पत्नी उस मकान तक पहुंच गई। वहीं उसने पति को रंगे हाथों पकड़ा और वहीं पति - पत्नी में तमाचो का वार शुरू हो गया। वाकये के दौरान बड़ी बात तो यह हुई कि पुलिस को पति ने प्रमिका को पत्नी तक बता दिया।पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर जाँच शुरू कर दी है।

सूचना पर पहुंची थी पुलिस

एक गांव में रहने वाली महिला नें आरोप लगाते हुए बताया कि, उसके पति का पिछले तीन वर्षो सें एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच अवैध सबंध है।जिसके चलते पति अक्सर उसे छोड़कर प्रेमिका के साथ रहता है। पति उसके बच्चों का ध्यान नही रखता है। ना ही खाने -खर्चे के लिए रूपये देता है। इसको लेकर हम दोनों में विवाद चला आ रहा है। कुछ दिनों सें उसका पति अपनी प्रेमिका के साथ मोहल्ला कविनगर में स्थित एक मकान में रह रहा है।

इसकी भनक लगते ही आज पति का पीछा करते हुए मोहल्ला कविनगर तक पहुंच गईं। उसने देखा उसका पति एक मकान में अंदर गया है। जिसके बाद महिला नें वहाँ शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर शराबा होता देखकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए जिन्होंने मामले की सूचना पुलिस कों दी। सूचना पर पहुंची पुलिस नें आरोपी कों मकान सें निकालकर हिरासत में लेकर पूछताछ करने के लगी। इस दौरान बीच सड़क पर पति - पत्नी के बीच मारपीट शुरू हो गईं। पुलिस नें दोनों कों अलग कराकर बड़ी मुश्किल सें मामला शांत कराया था.

पुलिस मामले की जाँच में जुटी

इस सबंध थाना देहात प्रभारी निरिक्षक सुरेश कुमार सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि,पति पत्नी कों थाने लाया गया है।फिलहाल मामले की जाँच की जा रही है।तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story