×

Hapur News: चार दिन लापता ठेकेदार का रजवाहे के पास मिला शव,पुलिस जाँच में जुटी

Hapur News: ग्रामीणों नें बृहस्पतिवार को ठेकेदार का शव थाना धौलाना के पिलखुवा मार्ग पर स्थित रजवाहे के पास देखा था। जिसकी सूचना ग्रामीणों नें पुलिस को दी। शव की सूचना मिलते हीं पुलिस विभाग में हड़कप मच गया।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 23 Jan 2025 8:14 PM IST
Hapur News
X

Hapur News ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )

Hapur News: के जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव पारपा से पांच दिन से लापता ठेकेदार की लाश मिलने से हड़कप मच गया। स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के द्वारा मृतक की पहचान पांच दिन पूर्व पहले लापता हुए ठेकेदार बलवीर के रूप में की गई है।वही बीते सोमवार को थाना धौलाना क्षेत्र के गांव ककराना स्थित जंगल में मृतक ठेकेदार की बाइक और शॉल मिली थी परिजनों ने अपहरण की आशंका जताकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी।पुलिस नें इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।हालांकि अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस कुछ संभावित कारणों पर जांच कर रही है. इसमें व्यक्तिगत रंजिश, व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता या फिर कोई और कारण शामिल हो सकता है।

मृतक का शव मिलने से मचा हड़कप

जानकारी के अनुसार गांव पारपा निवासी बलवीर सिंह ठेकेदारी का काम करते है। रविवार की शाम को घर से बाइक से सवार होकर निकल थे। देर रात तक ज़ब घर नहीं पहुँचे तों पुत्र आशीष ने गांव सहित आस पास में काफी ढूंढ़ने का प्रयास किया था। लेकिन पिता का कुछ पता नहीं चल पाया था। आशीष ने अपहरण की आशंका जताकर थाना में तहरीर दी थी। वही बीते सोमवार की सुबह थाना धौलाना क्षेत्र के गांव ककराना स्थित जंगल में मृतक बलवीर की बाइक और शॉल मिला था। जिसके बाद से पुलिस की कई टीमें ठेकेदार की तलाश में जुटी हुई थी।इस दौरान ग्रामीणों नें बृहस्पतिवार को ठेकेदार का शव थाना धौलाना के पिलखुवा मार्ग पर स्थित रजवाहे के पास देखा था। जिसकी सूचना ग्रामीणों नें पुलिस को दी। शव की सूचना मिलते हीं पुलिस विभाग में हड़कप मच गया। तीन थानों की पुलिस सहित सीओ पिलखुवा अनीता चौहान घटनास्थल पर पहुंची।मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है।

क्या बोली पिलखुवा सर्किल सीओ

इस सबंध में पिलखुवा सर्किल सीओ अनीता चौहान का कहना है।मृतक ठेकेदार बलवीर सिंह पांच दिन से लापता थें। जिनका शव आज पिलखुवा मार्ग पर स्थित रजवाहे के पास देखा गया है।इस मामले में पुलिस द्वारा कुछ लोंगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story