×

Hapur News: दिल्ली के कपड़ा व्यापारी के रूप हुई मृतक की शिनाख्त, हत्यारों तक पहुंचना पुलिस के लिए चुनौती

Hapur Crime News: पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि, मृतक के जूते और जींस के कुछ टुकड़े शिनाख्त करने के लिए रखे गए थें। दिल्ली सें आये मृतक के भाई नें जूते और जींस के टुकड़ो को देखकर कपड़ा व्यापारी नासिर की पहचान की है।

Network
Newstrack Network
Published on: 16 Jan 2025 1:38 PM IST
Hapur Crime News Today Nasir Delhi Textile Businessman Hatyakand
X

Hapur Crime News Today Nasir Delhi Textile Businessman Hatyakand

Hapur News in Hindi: यूपी के जनपद हापुड़ के सिम्भावली थाना गांव सिखेड़ा के पास निर्माणधीन गंगा एक्सप्रेस-वे हाइवे किनारे ग्यारह जनवरी को मिलें शव के मामले मृतक की पहचान करने में पुलिस नें कामयाबी पा लीं है। मृतक की पहचान दिल्ली के कपड़ा व्यापारी नासिर के रूप में हुई है। हत्या आरोपियों नें मृतक के सिर में गोली मारकर हत्या को अंजाम दिया था। जिसके बाद शव को गंगा एक्सप्रेस -वे के समीप पैट्रोल डालकर मृतक की पहचान मिटाने के लिए जलाया दिया था।पुलिस टीम नें मौके पर पहुंच कर घटनास्थल पर एफएसएल व क्राइम टीम को बुलाया था । पुलिस ने मामले में हत्या की धारा में रिपोर्ट कर लिया था । प्रारंभिक जांच में पता चला था मृतक को गोली और पेट्रोल डालकर युवक को जलाया गया है।

यह था पूरा प्रकरण

पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि, मृतक के जूते और जींस के कुछ टुकड़े शिनाख्त करने के लिए रखे गए थें। दिल्ली सें आये मृतक के भाई नें जूते और जींस के टुकड़ो को देखकर कपड़ा व्यापारी नासिर की पहचान की है। मृतक के भाई कबीर नगर निवासी नाजिम नें बताया कि भाई की गुमशुदगी के लिए दिल्ली के थाना वेलकम में बुधवार को मुकदमा दर्ज कराया था। दस जनवरी की रात मृतक नासिर खाना खाने के घर सें बाहर टलहलने के लिए निकला था। इस दौरान अज्ञात बदमाशो नें उनका अपहरण के बाद गोली मारकर हत्या को अंजाम देकर शव को हाइवे किनारे लाकर जला दिया था।

जल्द हत्यारों को किया जाएगा गिरफ्तार

इस सबंध में एएसपी विनीत भटनागर का कहना है कि, मृतक नासिर मुलरूप सें जनपद बदायू के थाना वजीरगंज के गांव हतरा का रहने वाला है। जों की 20 -25 साल सें पूरा परिवार दिल्ली के कबीरनगर में आकर रहने लगा था। मृतक नें दिल्ली में हीं कपड़ो का कारोबार कर लिया था। मृतक की चार बेटियां है। शव की शिनाख्त होने के बाद अब मृतक के हत्यारों की तलाश में पुलिस नें कार्यवाही शुरू कर दी है। जल्द हीं पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार कर खुलासा करेंगी।



Admin 2

Admin 2

Next Story