×

Hapur News: दिन दहाड़े बंद मकान में चोरी,लाखों रूपये के आभूषण ले कर चोर फरार

Hapur News: चोरों ने घर खंगाल कर चोरी की वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि आधा घंटे बाद आकर देखा तो मकान का ताला टूटा पड़ा हुआ था।

Avnish Pal
Published on: 26 March 2025 9:23 PM IST
Hapur News: दिन दहाड़े बंद मकान में चोरी,लाखों रूपये के आभूषण ले कर चोर फरार
X

Hapur News

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सद्दीकपुरा में स्थित ईदगाह के पास बुधवार की दोपहर को चोरों ने दिन दहाड़े बंद मकान का ताला तोड़ कर लाखाें रुपये नगदी समेत सोने की चेन को चोरी कर लिया। आधा घंटे बाद घर पहुंचे परिवार के लोगों ने ताला टूटा देखा तो उनके होश उड़ गए। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

पीड़ित की जुबानी, चोरी की कहानी

पीड़ित चांद ने बताया कि ज्वेलरी की दुकान लगाकर परिवार का पालन पोषण करता हैं। बुधवार की दोपहर को करीब तीन बजे मकान का ताला लगाकर पत्नी और बच्चों के साथ ईद पर्व की खरीदारी करने के लिए बाजार गया था। मकान का ताला लगा देख चोरों ने ताला तोड़ दिया और घर के अंदर प्रवेश कर गए। चोरों ने घर खंगाल कर चोरी की वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि आधा घंटे बाद आकर देखा तो मकान का ताला टूटा पड़ा हुआ था।

जिसके बाद उसने शोर मचा दिया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। अंदर जाकर देखा कमरे की अलमारी से चोरों ने 2.10 लाख रुपये और ढ़ाई तोले सोने की चेन नहीं मिले थे। दिन दहाड़े हुई चोरी से लोगों में दहशत का माहौल हैं। उन्होंने पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग की हैं। पुलिस को दिन दहाड़े चोरी की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। आनन फानन में माैके पर पुलिस पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी।

मामले जाँच के दिए आदेश

इस सबंध में पिलखुवा सर्किल सीओ अनीता चौहान का कहना हैं कि मामला संदिग्ध लग रहा हैं। पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है। इस संबंध में तहरीर मिलने पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story