×

Hapur News: टेलीग्राम पर टास्क के बदले पैसे के लालच में शिकार हुआ युवक, उड़ गए तीन लाख बीस हजार रुपये

Hapur News: एक मामला जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने का काम देने के बहाने ठगों ने युवक से तीन लाख बीस हजार रुपये रुपये से ठग लिए।

Avnish Pal
Published on: 27 Feb 2025 2:42 PM IST
Hapur Crime News
X

 Hapur Crime News

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में रोजाना साइबर ठगी के नए मामले सामने आ रहे हैं। अनजाने या लालच में आकर कुछ लोग साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं और उन्हें अपनी मेहनत की कमाई गंवानी पड़ती है।ऐसा ही एक मामला जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक युवक घर बैठे टास्क पूरा करने के बदले में मोटी कमाई के लालच में आ गया।टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने का काम देने के बहाने ठगों ने युवक से तीन लाख बीस हजार रुपये से ठग लिए।आइये जानते हैं मामला क्या हैं।

टास्क पूरा करने के लिए ठगों ने भेजा था लिंक

पीड़ित की एफआईआर के अनुसार, नगर कोतवाली क्षेत्र के निवासी मोहल्ला श्रीनगर पीयूष कुमार शर्मा को ठगों ने टेलीग्राम पर टास्क पूरा कर पैसे कमाने का लालच दिया था। जब पीड़ित उनकी बातों में आ गया तो उन्होंने उसे एक टेलीग्राम ग्रुप में शामिल कर लिया. इसके अलावा उन्हें एक टास्क पूरा करने के लिए लिंक भेजा गया।शुरुआत में कुछ दिनों तक पीड़ित ने लिंक ओपन कर टास्क पूरे करने शुरू कर दिए। जब पैसा देने की बात आई तो ठगों ने पीड़ित से पहले कुछ पैसे जमा कराने को कहा।

ठगों के पास पैसे भेजता गया पीड़ित

अपने काम की धनराशि लेने के लिए पीड़ित लगातार ठगों के कहे अनुसार उन्हें पैसे भेजता रहा उसने कुल पांच बार में तीन लाख बीस हजार रुपये से अधिक ठगों को ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद भी ठगों ने उससे पैसे मांगने जारी रखे।आखिर में जब पीड़ित ने पैसे देने से मना कर दिया तो ठगों ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। ठगों ने उस पर पैसे देने का दबाव बनाया और धमकी दी अगर वह और पैसे नहीं देगा तो उसे टास्क पूरा करने के बदले मिलने वाली रकम नहीं मिलेगी।मामला बढ़ने पर पीड़ित को अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ।

क्या बोले एएसपी हापुड़

इस सबंध में एएसपी विनीत भटनागर का कहना हैं पीड़ित पीयूष कुमार शर्मा ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया हैं। पीड़ित की तहरीर साइबर थाना प्रभारी को जाँच के आदेश दिए गए हैं. जल्द ही साइबर ठगो को गिरफ्तार कर पीड़ित की रकम को वापस कराया जाएगा।



Admin 2

Admin 2

Next Story