×

Hapur News: 84 ईदगाह और 70 मस्जिदो में ईद को लेकर पुलिस के पुख्ता इंतजाम, सुरक्षा के लिए पुलिस रहेगी तैनात

Hapur News: ईद के पर्व को लेकर जनपद हापुड़ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ईद उल फितर की नमाज जनपद की 84 ईदगाह व 70 मजिस्दों में अदा की जाएगी।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 30 March 2025 7:35 PM IST
Hapur News
X

Hapur News

Hapur News:-देशभर में ईद का त्योहार 31 मार्च यानी सोमवार को मनाया जाएगा. ईद के पर्व को लेकर जनपद हापुड़ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ईद उल फितर की नमाज जनपद की 84 ईदगाह व 70 मजिस्दों में अदा की जाएगी। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने पुलिस अधिकारियों के साथ रविवार को बुलंदशहर रोड स्थित ईदगाह पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया था।

ईदगाह पहुंचकर एसपी ने परखी सुरक्षा

रविवार दोपहर को एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह बुलंदशहर रोड स्थित ईदगाह पर पहुंचे। जहां सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह से सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधिकारियों ने एसपी को बताया कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। मस्जिदों पर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। ईदगाह के आसपास की छतों पर भी पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

सेक्टर और जोन में बटा जनपद

ईद पर जनपद को तीन जोन व दस सेक्टर में बांटा गया है। 20 क्यूआरटी व एक कंपनी पीएसी को भी जिले में लगाया गया है। सोमवार की तडक़े पांच बजे से पुलिस अलर्ट मोड़ पर रहेगी। जिले के सभी अधिकारियों व पुलिसकर्मियों की संबंधित ईदगाह व मस्जिद पर लगा दी गई है।

पुलिस की टीमें रहेगी गश्त पर

संवेदनशील व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस पैदल गश्त करेगी और ड्रोन कैमरे से निगरानी भी की जाएगी। पुलिस सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व भडकाऊ पोस्ट करने वालों पर भी पैनी नजर बनाए हुए है। पोस्ट करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी। यूपी 112 के वाहनों का व्यवस्थापन संवेदनशील स्थलों व मार्गों पर किया जाएगा। इसके अलावा ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नमाज की कंट्रोल रूप से निगरानी की जाएगी।

एसपी ने की जनता से अपील

एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने जनता से अपील की है कि ईद का त्योहार सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाएं।अगर किसी को किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को जानकारी दे। हापुड़ पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और हर स्थिति पर पैनी नजर रख रही है, ताकि ईद का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story