×

Hapur News: मोतियों का खेल खिलाने का नाम पर ठगी, मुकदमा दर्ज

Hapur News: आरोपियों ने पीड़ित को भ्रमित कर 45 हजार रुपये ले लिए। पीड़ित उनकी बातों में आ गया और उसने अपने जीजा से उसी दिन 65 हजार रुपये लिए थें।आरोपियों नें उनसे वह भी ठग लिए पीड़ित ने आरोपी हरकेश को फोन कर पैसे वापस मांगे तो आरोपी गाली गलौज कर धमकी देने लगा।

Shalini singh
Published on: 1 Feb 2025 8:39 PM IST
Hapur News
X

Hapur News ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में मोतियों का खेल खिलाने व रकम दो गुनी होने का लालच देकर एक व्यक्ति से आरोपियों ने 1.10 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने आरोपी से पैसे वापस मांगे तो धमकी देकर गाली गलौज की गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

आरोपियों नें इस तरह की ठगी

पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम पटना निवासी राकेश ने मुकदमा दर्ज कराया था ।जिसमें उन्होंने उल्लेख करते हुए बताया कि उनकी नवीन मंडी पर वेल्डिंग की दुकान है। एक व्यक्ति उनके पास आया और बताया कि वह कुछ लोगों को जानता है, जो मोतियों का खेल खिलाते हैं। जिसमें पैसे दो गुने, तीन गुने हो जाते हैं। पीड़ित ने बताया कि 13 जनवरी को उसकी दुकान पर हरकेश अपने चार साथियों के साथ दुकान पर पहुंचा । जिसमें एक महिला भी मौजूद थी। उसने मोतियों का खेल के बारे में जानकारी दी। आरोपियों ने पीड़ित को भ्रमित कर 45 हजार रुपये ले लिए। पीड़ित उनकी बातों में आ गया और उसने अपने जीजा से उसी दिन 65 हजार रुपये लिए थें।आरोपियों नें उनसे वह भी ठग लिए पीड़ित ने आरोपी हरकेश को फोन कर पैसे वापस मांगे तो आरोपी गाली गलौज कर धमकी देने लगा। जिसको लेकर पीड़ित नें आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

क्या बोले सीओ सिटी

इस सबंध नगर सीओ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story