×

Hapur News: टोल कर्मियों में नहीं पुलिस का खौफ,कर्मियों ने दो कार सवारों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Hapur News: वीडियो में देखा जा सकता है आठ से दस टोल कर्मी दो कार सवार के साथ मारपीट कर रहे है।वीडियो में देख सकते है की एक कर्मी कार सवार को लातों से मार रहा है और दूसरा उसका सिर पर थप्पड़ बरसा रहा है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 23 Dec 2024 8:26 PM IST (Updated on: 23 Dec 2024 8:29 PM IST)
Hapur News ( Photo- Newstrack )
X

Hapur News ( Photo- Newstrack )

Hapur News: टोल प्लाजा के कर्मचारियों की ओर से वाहन सवारों के साथ मारपीट की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के अल्लाहबख्शपुर के समीप स्थित दिल्ली -लख़नऊ हाईवे -9 के टोल प्लाज़ा के कर्मचारियों ने वाहन सवार के साथ जमकर मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो की कहानी

वीडियो में देखा जा सकता है आठ से दस टोल कर्मी दो कार सवार के साथ मारपीट कर रहे है।वीडियो में देख सकते है की एक कर्मी कार सवार को लातों से मार रहा है और दूसरा उसका सिर पर थप्पड़ बरसा रहा है।इस वीडियो में एक बार फिर टोल कर्मियों की दादागिरी सामने आई है।इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने इन कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वही कल भी जनपद में स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर कार सवार युवक को पीटने का वीडियो वायरल हुआ था ।

आज हुए वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि टोल कर्मी इन दोनों कार सवारों को मारते मारते ये टोल कर्मी टोल बूथ तक लाते है। और यहां तैनात टोल कर्मी चारों तरफ से घेरकर मारपीट करते नजर आ रहे है।उसको कार में बैठाने की कोशिश करते है. बता दें की इससे पहले भी टोल प्लाजा पर कार सवारों और दुसरे बड़े वाहन सवारों से मारपीट की घटनाएं सामने आई है. टोल प्लाजा में काफी कर्मचारी होते है और कुछ बाउंसर जैसे लोगों को भी काम पर रखा जाता है, जिससे की समय आने पर ये लोग वाहन सवारों को डरा सके। लेकिन जो नहीं डर सके, उनके साथ ये लोग मारपीट करते है।जाएगी।हालांकि न्यूज़ट्रेंक इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार

गढ़ सर्किल सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वीडियो में कुछ युवक दो युवको के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे थे।वीडियो अल्लाहबख्शपुर टोल प्लाजा का बताया गया। इस मामले में पीड़ित युवक द्वारा कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई।इसके बावजूद भी पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर जाँच पड़ताल कर रही है।इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story