×

Hapur News: घने कोहरे के चलते ट्रक व कैंटर की भिड़ंत, मेरठ सें गजरौला पैठ जा रहें थे व्यापारी

Hapur News: पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की सूचना पर नगर एसडीएम अंकित कुमार दुर्घटना स्थल पर पहुँचे और दिशा निर्देश दिए।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 18 Dec 2024 3:13 PM IST
Hapur News: घने कोहरे के चलते ट्रक व कैंटर की भिड़ंत, मेरठ सें गजरौला पैठ जा रहें थे व्यापारी
X

घने कोहरे के चलते ट्रक व कैंटर की भिड़ंत   (photo: social media )

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मेरठ - बुलंदशहर हाइवे -334 पर घने कोहरे के चलते धनौरा कट के पास ट्रक और कैंटर की भिड़ंत हो गई। जिसमें मेरठ सें गजरौला पैठ लगाने जा रहें व्यापारी घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की सूचना पर नगर एसडीएम अंकित कुमार दुर्घटना स्थल पर पहुँचे और दिशा निर्देश दिए।

यह था पूरा प्रकरण

जानकारी के अनुसार आज सुबह घने कोहरे की वजह से चालकों को सड़क पर साफ दिखाई नहीं दें रहा था। जिसके कारण मेरठ - बुलंदशहर हाईवे 334 पर वाहनों की रफ्तार धीमी थी। मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के कुछ व्यापारी एक कैंटर में सवार होकर गजरौला पैठ में जा रहे थे। जैसे ही कैंटर धनौरा कट के पास पहुंचा तो सामने चल रहे एक ट्रक ने यू-टर्न ले लिया। जिसे देख कैंटर का चालक अपना संतुलन खो बैठा। परिणामस्वरूप कैंटर ट्रक से भिड़ गया। जिसमें कैंटर सवार पैठ व्यापारी घायल हो गए। इस हादसे में मेरठ के हिमांयू नगर के रहने वाले शोएब, सद्दीक नगर निवासी सरफराजल, रसीद नगर निवासी गुड्डू, अहमदनगर कांच का पुल निवासी सादाब, जाकिर कालोनी के रहने वाले अमन, जाकिर कालोनी निवासी फाजिल, इस्लामाबाद निवासी अनस घायल हो गए।इस हादसे के दौरान पीछे से आ रहे तीन वाहन भी आपस में भिड़ गए। हालांकि तीनों वाहनों में सवार यात्रियों को किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई। जबकि उनके वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे। हादसे की सूचना मिलने पर देहात थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को एंबुलेंस की मदद से गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि हादसे में जो वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनमें एक वाहन में आयकर विभाग के एक अधिकारी भी बैठे हुए थे। हालांकि उन्हें चोट नहीं लगी है।

क्या बोले सदर एसडीएम?

एसडीएम सदर अंकित कुमार नें बताया कि सड़क दुर्घटना में सात लोगों को गंभीर चोट आई हैं। जिन्हे इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। थाना प्रभारी को इस सबंध में कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story