×

Hapur News: 26 बेजुबानों की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Hapur News: गन्ने की फसल को नुकसान करने की वजह से गुड़ में कीटनाशक दवा मिलाकर दिया था घटना को अंजाम।

Sushil Kumar
Published on: 18 May 2023 11:50 PM IST
Hapur News: 26 बेजुबानों की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार
X
Two accused arrested for killing 26 monkeys

Hapur News: गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने तीन दिन पहले शाहपुर चैधरी में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई 26 बंदरों की मौत का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने गुड़ में दीमक की दवाई मिलाकर बंदरों को खिलाई थी, जिससे बंदरों की मौत हो गई। पुलिस ने गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव शाहपुर चैधरी निवासी कपिल पुत्र चंद्रकिरण चैहान और रोहताश उर्फ लाला पुत्र मेघराज चैहान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दीमक मारने की दवाई भी बरामद की है।

एडिशनल एसपी मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि कपिल और रोहताश बंदरों के आतंक से बेहद परेशान थे, यह बंदर उनकी फसल को लगातार नुकसान पहुंचा रहे थे, कपिल और लाला ने तीन-तीन बीघे के गन्ने की खेती की थी, बुवाई के तुरंत बाद ही बंदरों ने गन्ने की फसल को बर्बाद कर दिया। दोनों का कहना है कि बंदर पिछले कई वर्षों से उनकी फसलों को बर्बाद कर रहे थे, ऐसे में किसान आर्थिक रूप से कमजोर हो रहे थे, बंदरों को भगाने के लिए जब वह दौड़ते तो बंदर उन्हें ही काट देते थे। ऐसे में दोनों ने बंदरों को क्षेत्र से भगाने के लिए एक योजना बनाई, इसके लिए 13 मई को खाद भंडार मेडिकल स्टोर गढ़मुक्तेश्वर से एक किलो फैराडॉन यानि दीमक की दवाई खरीदी और 14 मई को बांकेलाल की दुकान से दो किलो गुड़ खरीदा, 15 मई को दोनों आरोपियों ने कपिल की ट्यूबवेल पर गुड़ में आधा किलो दीमक की दवाई मिलाकर बंदरों को गुड़ खाने के लिए रख दिया, बंदरों ने जब गुड़ खाया तो उनकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने झड़ीना की तरफ जाने वाली नहर की पटरी से 19 बंदरों के शव बरामद किए जिसके पश्चात सात और बंदरों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे, साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान गढ़मुक्तेश्वर की क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह, गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह भी मौजूद रहे।

Sushil Kumar

Sushil Kumar

Next Story