×

Hapur News: अज्ञात वाहन की टक्कर सें दो बाईक सवार घायल, एक युवक की इलाज के दौरान मौत, जांच में जुटी पुलिस

Hapur News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास अज्ञात वाहन ने दों बाइक सवारों में मारी जोरदार टक्कर। इसमें बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप सें घायल हो गए।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 9 Dec 2024 7:37 PM IST
Two bikers injured in collision with unidentified vehicle, one youth dies during treatment
X

 अज्ञात वाहन की टक्कर सें दो बाईक सवार घायल, एक युवक की इलाज के दौरान मौत (मृतक की फाइल फोटो): Photo- Newstrack

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गढ़ रोड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास अज्ञात वाहन ने दों बाइक सवारों में मारी जोरदार टक्कर। इसमें बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप सें घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक युवक की हालत गंभीर देख डॉक्टरो ने उसे मेरठ रेफर कर दिया। जहां युवक की उपचार दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।

पुलिस की जुबानी, सड़क दुर्घटना की कहानी

जानकारी के अनुसार गांव सिमरौली निवासी शिवम(26) वर्षीय शाम को अपने बुआ के लडक़े रोहित के साथ बाइक पर सवार होकर कपड़े खरीदने नगर में जा रहा था।जैसे ही दोनों बाईक सवार गढ़ रोड पर स्थित पहुँचे तो सीएचसी के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें दोनों युवक घायल हो गए। सडक़ दुर्घटना की पर पहुंची पुलिस घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।जहाँ शिवम की हालत गंभीर देख डॉक्टरो ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। उपचार के दौरान उनकी अस्पताल में मौत हो गई। मृतक शिवम थाना बाबूगढ़ के पास मैकेनिक की दुकान करता था । वह पांच भाई बहन में दूसरे नंबर के और अविवाहिता था। उसकी मौत के बाद परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है.

परिजनों की तहरीर पर किया जाएगा मुकदमा दर्ज

इस सबंध में थाना देहात प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार का कहना है कि, अज्ञात वाहन ने दों बाईक सवारों में जोरदार टक्कर मार दी थीं। जिसमें एक युवक शिवम की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वही परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story