TRENDING TAGS :
Hapur News: हलवाई का काम दिलवाने के बहाने बुलाकर दो भाइयो के साथ मारपीट,आरोपियों नें धारदार हथियार सें किया घायल
Hapur News: सूचना पर पहुँचे परिजनों नें एंबुलेंस को फोन कर मौके पर बुलवाया और दोनों घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहाँ दोनों का उपचार जारी है।
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ क्षेत्र में हलवाई का काम दिलाने के बहाने बुलाकर दो भाईयों को बुलाकर लाठी, सरियो, धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को परिजनों नें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है।पीड़ित नें थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
पीड़िता की जुबानी, मुकदमे की कहानी
जानकारी के अनुसार थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के ग्राम हबिसपुर बिगास निवासी बाला देवी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि छह दिसंबर की रात्रि को उसके बेटे अंकुश के पास गांव निवासी विशाल का फोन कॉल आया था। फोन कर्ता विशाल नें उसे हलवाई का काम दिलवानें की बात कहते हुए उसे ट्यूवेल पर बुला लिया। इस पर उसका बेटा अंकुश और उसका जेठ का बेटा रिंकू खेत पर पहुंचे। तभी जीतू शर्मा, मुनेश शर्मा, हर्ष शर्मा ट्यूवेल के पीछे से आए और अंकुश और रिकूं पर डंडे, सरिया, धारदार हथियार से वार कर हमला कर दिया। इस हमले में अंकुश की टांग टूट गई और गंभीर चोट आई है। धारदार हथियार से चेहरे सहित सीने पर वारकर लहूलुहान कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। आरोपी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुँचे परिजनों नें एंबुलेंस को फोन कर मौके पर बुलवाया और दोनों घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहाँ दोनों का उपचार जारी है।
क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार
इस सबंध में थाना बाबूगढ प्रभारी विजय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता की तहरीर पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।