×

Hapur News: हापुड़ में पकड़ा गया चार करोड़ का गांजा, कैसे पकड़े गए तस्कर, कहां से आई थी खेप

Hapur News: मेरठ - बुलंदशहर हाईवे पर वाहनों की चेकिंग चल रही थी।तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार एक कैंटर गाड़ी को रोका।पुलिस को देखकर टैंकर चालक ने भागने का प्रयास किया।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 17 Feb 2025 8:27 PM IST
Hapur News: हापुड़ में पकड़ा गया चार करोड़ का गांजा, कैसे पकड़े गए तस्कर, कहां से आई थी खेप
X

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में पुलिस ने नशा मुक्त अभियान के तहत मादक पदार्थ तस्करो पर कार्यवाही की है।मेरठ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और हाफिजपुर थाना पुलिस ने सोमवार को अंतरराज्यीय गिरोह के दो कुख्यात गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब आठ कुंतल एक किलोग्राम गांजा बरामद किया है। तस्करी में प्रयुक्त ट्रक और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।जानकारी के मुताबिक,बरामद गांजे का बाजार मूल्य लगभग चार करोड़ रूपये है।

दो गांजा तस्कर गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार हापुड़ जनपद के हाफिजपुर थाने की पुलिस और नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की टीम को मेरठ - बुलंदशहर हाईवे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी।तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार एक कैंटर गाड़ी को रोका।पुलिस को देखकर टैंकर चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए टैंकर को पकड़ लिया।टैंकर की तलाशी के दौरान पुलिस और एएनटीएफ टीम के होश तब उड़ गये, जब उसमें गांजे से भरे हुए बोरे बरामद हुए।पुलिस ने कैंटर आठ कुंतल गांजा बरामद किया है।

गांजा तस्करों के गिरोह की जांच में जुटी पुलिस

पिलखुवा सर्किल सीओ अनीता चौहान ने बताया कि पकड़े गये गांजे की कीमत चार करोड़ रूपये है। पुलिस ने दो शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ में अपना नाम धर्मवीर उर्फ़ बिन्दर निवासी ग्राम खानपुर कला थाना गोहाना सदर जनपद सोनीपत हरियाणा हाल पता - कोट मोहल्ला धानक बस्ती थाना शहर जनपद सोनीपत हरियाणा व सफ़ेद सिंह पुत्र रण सिंह निवासी ग्राम भटगांव थाना सदर सोनीपत जनपद सोनीपत हरियाणा बताया है पुलिस गांजा तस्करों के गिरोह की जांच-पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने दोनों तस्करो से तस्करी में प्रयुक्त कैंटर, तेरह सौ रूपये, मोबाइल, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस व एक एटीएम कार्ड बरामद किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया की यह गांजा उड़ीसा से तस्करी कर ला रहें थें। जिसे इन्हे यूपी केविभिन्न जनपदों में सहित दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करना था।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story