×

Hapur News: स्नान करने गए दो युवक गंगा में डूबे, तलाश में जुटी गोताखोरों और पुलिस रीवर की टीम

Hapur News: गंगा दहशरा में परिजनों के साथ गंगा स्नान करने के लिए आए दो श्रद्धालु गंगा की तेज जलधारा में बहकर डूब गए। घटना को लेकर गंगा किनारे अफरा-तफरी मच गई।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 16 Jun 2024 6:51 PM IST
Divers and police river team engaged in search
X

 तलाश में जुटी गोताखोरों और पुलिस रीवर की टीम: Photo- Newstrack

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर तीर्थ नगरी के ब्रजघाट जेष्ट गंगा दहशरा में परिजनों के साथ गंगा स्नान करने के लिए आए दो श्रद्धालु गंगा की तेज जलधारा में बहकर डूब गए। घटना को लेकर गंगा किनारे अफरा-तफरी मच गई। गंगा किनारे मौजूद गोताखोरों व रीवर पुलिस डूबने वालों की तलाश में घंटो जुटे रहे, शाम तक दोनों में से किसी का गंगा में पता नहीं चल पाया हैं।

गहरे जल में जाने से डूबे युवक

गंगा नगरी ब्रजघाट स्थित गंगा में बैरिकेड्स की व्यवस्था ठीक प्रकार से न होने के कारण श्रद्धालुओं को जान जोखिम में डालकर स्नान करना पड़ रहा है। बता दें कि सोमवार को खादर में कच्चे घाट पर स्नान के दौरान जनपद मेरठ के माधवपुरम के रहने वाले संजय त्यागी का बेटा वंश त्यागी (18) वर्षीय गहरे जल में पहुंचकर डूब गया।


वहीं ब्रजघाट में गंगा के दूसरी पार अस्थाई घाट पर स्नान के दौरान दिल्ली के मौजपुर के रहने वाले विक्की गहरे जल में डूब गया। गंगा में स्नान करते हुए वह गहरे जल में चले गए। वहां पर तेज जलधारा में दोनों डूब गए। डूबने वाले परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची जिला प्रशासन और पुलिस की टीम गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू आपरेशन चलाकर दोनों को तलाश करने के प्रयास में जुटी है।


जाल लगाकर डूबे युवकों की तलाश जारी

गढ़ सर्किल सीओ आशुतोष शिवम ने जानकारी देते हुए बताया कि गंगा स्नान के दौरान डूबे युवक वंश और विक्की की तलाश के लिए गंगा में गोताखोरों को लगाया हुआ है, वही गंगा में जाल बिछाकर तलाश की जा रही है, दोनों डूबने वालों की तलाश में रीवर पुलिस और गौतखोर तलाश में जुटे हुए है। शाम तक दोनों में से किसी का भी गंगा में पता नहीं चल पाया है।


जनपद मेरठ के एक गांव से ब्रजघाट गंगा में नानी के साथ गंगा स्नान करने आए नौ वर्षीय बच्चे की गहरे जल में डूबने से मौत हो गई है। स्वजन बिना किसी कार्रवाई के शव को साथ ले गए।

मेरठ के मोदीपुरम क्षेत्र के गांव डोलरी के रहने वाले विजय कुमार गुप्ता का बेटा आदित्य (9) अपनी नानी के साथ ब्रजघाट में गंगा स्नान के लिए आया था। घंटाघर के आसपास घाट पर गहरे जल में उसका पैर फिसल गया और गंगा में डूब गया। बच्चे को डूबता देख आसपास में स्नान कर रहे श्रद्धालुओं ने शोर मचाया, जिसके बाद नाविक और गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत करके बच्चे के शव को बाहर निकाला। बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही स्वजन में कोहराम मच गया। स्वजन बिना किसी कार्रवाई के शव को साथ लेकर मेरठ के लिए रवाना हो गए।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story