×

Hapur News: लाठी-डंडों व पत्थर से मारकर दो युवकों को किया लहूलुहान, पीड़ित नें कराया मुकदमा दर्ज

Hapur News: 18 नवंबर कों दिन में वह पेट्रोल पम्प के बाहर खड़ा हुआ था। इसी बीच गांव रमपुरा का रोहित और गांव हाजीपुर का हरीश वहाँ आ पहुंचे।दोनों आरोपियों नें गन्दी गन्दी गालियां व मारपीट करनी शुरु कर दी।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 20 Nov 2024 4:18 PM IST
BA student kidnapped from Delhi and beaten to death
X

etah news: Photo- Social Media

Hapur news : यूपी के हापुड़ में एक युवक पर दो युवकों सहित कुछ अज्ञात लोगों नें जानलेवा हमला कर दिया । वहीं, उसे बचाने आए उसके साथी पर भी आरोपियों नें लाठी-डंडों व पत्थर से वारकर युवक को लहूलुहान कर मौके से फरार हो गए। वहीं, युवक को इस हालत में देखकर ग्रामीणों नें पुलिस कों सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस नें दोनों घायलों कों गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है।इस पुरे मामले की जाँच में पुलिस जुट गईं।

पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

पीड़ित अनुज नें रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि, वह गांव दयानतपुर का निवासी है। 18 नवंबर कों दिन में वह पेट्रोल पम्प के बाहर खड़ा हुआ था। इसी बीच गांव रमपुरा का रोहित और गांव हाजीपुर का हरीश वहाँ आ पहुँचे।दोनों आरोपियों नें गन्दी गन्दी गालियां व मारपीट करनी शुरु कर दी। मारपीट होता देखकर पीड़ित के साथी मनु नें उसे आरोपियों से बचाने का प्रयास किया। आरोपियों नें उसे भी बेरहमी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट की घटना कों देखकर स्थानीय लोंग मौक पर पहुँचे। जिन्हे नजदीक आता देख सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। हमले में मनु के सीधे हाथ का अंगूके सिर, कमर व रीड की हड्डी में गम्भीर, गहरी चोटे आई है। जिस कारण पीड़ित की कमर की रीड की हड्डी में चोट के कारण उठा बैठा नहीं जा रहा है।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

इस सबंध में बाबूगढ थाना प्रभारी विजय गुप्ता नें बताया कि पीड़ित की तहरीर नामजद आरोपी रोहित गांव रमपुरा और आरोपी हरीश गांव हाजीपुर सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गईं है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story