×

Hapur News: फ्लाई ओवर पर सड़क हादसा, अधिवक्ता की मौत, अज्ञात वाहन चालक फरार

Hapur News: सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Avnish Pal
Published on: 3 April 2025 11:12 AM IST
Hapur News: फ्लाई ओवर पर सड़क हादसा, अधिवक्ता की मौत, अज्ञात वाहन चालक फरार
X

फ्लाई ओवर पर सड़क हादसा  (photo: social media )

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में कुचेसर चौपला फ्लाई ओवर पर बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार अधिवक्ता को जोरदार टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

बाबूगढ़ थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक की पहचान प्रशांत गिरी (33 वर्ष) के रूप में हुई है, जो थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव फरीदपुर गोसाई के निवासी थे। प्रशांत पेशे से अधिवक्ता थे और गढ़ न्यायालय में कार्यरत थे। बुधवार की रात वह अपनी बाइक से हापुड़ से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह कुचेसर चौपला फ्लाई ओवर पर पहुंचे, एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि प्रशांत सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में उनकी बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

हादसे की सूचना मिलते ही थाना बाबूगढ़ पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने घायल प्रशांत को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई। प्रशांत के भाई निशांत ने बताया कि उनके भाई की मौत की खबर से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार का कहना है कि प्रशांत एक मेहनती और जिम्मेदार व्यक्ति थे, और उनकी अचानक मौत से सभी सदमे में हैं।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष विजय गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की पड़ताल कर रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से अज्ञात वाहन और उसके चालक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही वाहन चालक को पकड़ने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

परिवार में मातम, समाज में आक्रोश

प्रशांत की मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। आनन फानन में परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। हादसे की सूचना मिलने पर गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story