Hapur News: सिपाही भर्ती परीक्षा में एसपी ने झोंकी ताकत, चप्पे-चप्पे पर फोर्स, हर संदिग्ध पर नजर

Hapur News: एसपी ने बताया कि थ्रीलेयर सुरक्षा के बीच परीक्षा कराई जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे दो दिन पहले ही लाइव कर दिए गए थे।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 23 Aug 2024 6:24 AM GMT
Hapur News
X

Hapur News (Pic: Newstrack)

Hapur News: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गई। जनपद में दो पालियों में 4,104 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सुबह 10 बजे से पहली परीक्षा शुरू हुई और 12 बजे खत्म होगी। इसके बाद दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक दो पालियों में परीक्षा होगी। सुबह आठ बजे से केंद्रों पर प्रवेश शुरू हो गया। साढ़े नौ बजे प्रवेश बंद कर दिया गया। सघन चेकिंग के बाद प्रवेश दिया गया है।

चेकिंग के बाद मिला परीक्षा केंद्र में प्रवेश

सुबह आठ बजे से नगर क्षेत्र के एसएसवी इंटर कॉलेज में पुलिस की परीक्षा देने आए छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने से पहले पुलिस महिला कांस्टेबल व पुरुष कांस्टेबल द्वारा छात्र-छात्राओं की सघन चेकिंग करने के बाद परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति दी गई। पुलिस द्वारा यह भी चेतावनी दी जा रही है कि परीक्षा देने आए छात्र-छात्राएं केवल तीन ही चीज परीक्षा केंद्र के अंदर ले जा सकते हैं एक आधार कार्ड, पैन और अपना एडमिट कार्ड।


एसपी ने कट्रोल रूम से परखी सुरक्षा

परीक्षा को लेकर एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह शुक्रवार को अधिकारियों के साथ परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर जायजा लिया। एसपी ने बताया कि थ्रीलेयर सुरक्षा के बीच परीक्षा कराई जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे दो दिन पहले ही लाइव कर दिए गए थे। इनकी निगरानी कंट्रोल रूम से की जा रही है। परिसर के साथ ही परीक्षा कक्ष में कैमरे लगाए गए हैं। कंट्रोल रूम में कैमरों के फुटेज को लाइव देखा जा रहा। जो भी परीक्षार्थी अनैतिक गतिविधि या नकल करते दिखेंगे। उनकी केंद्र व्यवस्थापक को कंट्रोल रूम से कॉल करके जानकारी दी जाएगी।


अफवाहों पर ना दे ध्यान

केंद्रों पर अभ्यर्थियों के फोटो आदि मिलान के लिए आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। आधार की ओटीपी के जरिए जांच होगी। इमरजेंसी की स्थिति को देखते हुए दस्ते भी बनाए गए हैं। किसी के झांसे में न आएं। अगर कोई सोशल मीडिया पर नकल कराने आदि को लेकर अफवाह फैलाता है, तो उसकी सूचना पुलिस को दें।




Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story