×

Hapur News: पुलिस ने किया तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़, ऑन डिमांड बनाये जाते थे हथियार, दो गिरफ्तार

Hapur News: पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापा मारकर कई बने और अधबने तमंचे, पिस्टल बरामद किये हैं और दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 9 April 2024 3:32 PM IST
Garhmukteshwar Tirthannagari police raided illegal arms factory, two arrested
X

गढ़मुक्तेश्वर तीर्थंनगरी पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर मारा छापा, दो गिरफ्तार: Photo- Newstrack

Hapur News: गढ़मुक्तेश्वर तीर्थंनगरी की पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर खुलासा किया है। पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस को कई बने और अधबने तमंचे, पिस्टल बरामद किये हैं। साथ ही अवैध हथियार तैयार करने के उपकरण भी पुलिस को मिले हैं। पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही कर जेल भेज रही है।

पुलिस की जुबानी, अवैध हथियार फैक्ट्री की कहानी

दरअसल, गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खादर इलाके के रेतो वाली मढ़ेय्या गांव में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चल रही है। जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार को घेराबंदी अकबर उर्फ़ सोनी पुत्र खिलाफत व इस्तेकार पुत्र इन्तजार निवासी इनायतपुर राधना थाना किठोंर जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया है।जो लम्बे समय से अवैध शस्त्र फैक्ट्री चला रहे थे


फैक्ट्री से 43 बने व अधबने हथियार बरामद

वहीं पुलिस को मौके से कुल 43 अवैध हथियार बरामद किये है। जिनमें 7 बने अवैध तमचे 315 बोर,4 तमचे 12 बोर, 2 पिस्टल 32 बोर मय मैगजीन, 30 अर्धनिर्मित तमंचे बरामद हुए हैं । इसके अलावा तमंचे तैयार करने वाले उपकरण भी बरामद हुए हैं। पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया आरोपी तमंचे तैयार करके अच्छी कीमत में बदमाशों को बेचा करता था।

हथियारों को बेचकर कमाते थे पैसे

वहीं पकड़ें गये आरोपी तैयार किये तमंचो 5 से 7 हजार रूपये में बेचते थे और पिस्टल को 40 से 45 हजार रूपये में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। वहीं दोनों आरोपियों पर जनपद अमरोहा, मेरठ, हापुड़ में हत्या का प्रयास, अवैध हथियार सहित धाराओं में एक दर्जन के करीब मुकदमे पंजीकृत है। फ़िलहाल पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि तैयार किए गए तमंचे किन-किन लोगों को बेचे गए हैं। इस मामले में पुलिस अभी आगे की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

सीओ ने किया ख़ुलासा

मामले का खुलासा करते हुए गढ़मुक्तेश्वर सीओ आशुतोष शिवम नें बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जनपद भर में अलर्ट जारी किया गया है। सभी थानों को यह निर्देशित किया गया था अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी बनाए रखें इसी क्रम में गढ़ कोतवाली पुलिस नें खादर के गांव चलाई जा रही शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफ फोड़ किया गया है। इसमें दो लोग कारखाना चला रहे थे। इनको गिरफ्तार कर लिया गया है, इनके पास से 43 अवैध हथियार और तमंचे बनाने के सभी उपकरण इनके पास से बरामद किए गए हैं। फिलहाल उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया गया।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story