×

Hapur News: वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, बाल अपचारी सहित छः गिरफ्तार, जाने कितनी वाहन बरामद

Hapur News: वाहन चोर गैंग का खुलासा करते हुए एएसपी विनीत भटनागर नें बताया कि जनपद में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं...

Avnish Pal
Published on: 6 March 2025 4:40 PM IST
Hapur News Today Vehicle Theft Gang Busted Police
X

Hapur News Today Vehicle Theft Gang Busted Police 

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली पुलिस को चोरों को खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी हैं।पुलिस नें अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया हैं। पुलिस नें गिरोह का भंडाफोड़ करते दो बाल अपचारी सहित छः चोरों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों की निशांदेही पर पुलिस नें चोरी की नौ बाईक, एक स्कूटी, दो मोबाइल बरामद करें हैं। पकड़े गए बदमाशो के ऊपर गाजियाबाद, हापुड़ जनपद के थानों में मुकदमे दर्ज हैं। वही पुलिस पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास ख़गाल रही हैं।

गिरफ्त में ऐसे आए वाहन चोर

वाहन चोर गैंग का खुलासा करते हुए एएसपी विनीत भटनागर नें बताया कि जनपद में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं। बाईक चोरी की घटनाओ को गंभीरता से लेते हुए उनके द्वारा प्रत्येक थाने स्तर पर विशेष टीम का गठन कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थें।पुलिस द्वारा जटपूरा से पहले दतैडी को जाने वाले रास्ते पर वाहन चैकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते करते हुए चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया हैं वही दो बाल अपचारियों को पुलिस नें अभी रक्षा में लिया हैं। जिनकी निशांदेही पर पुलिस नें एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न जनपदों से चोरी की गई नौ मोटर साईकिल, एक स्कूटी सहित दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

पूछताछ में बताएं अपने नाम

एएसपी विनीत भटनागर का कहना हैं कि,पुलिस पूछताछ में आरोपियों नें अपना नाम गुलजार पुत्र सलीम निवासी मुकिमपुर, करन पुत्र वीर सिंह, निवासी ग्राम ईशानगर थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद, सुबोध पुत्र मुकेश निवासी ग्राम खैरपुर खैराबाद, जोगिंदर पुत्र अनिल कुमार निवासी मोहल्ला शिवाजी नगर कस्बा थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ बताया हैं।उन्होंने बताया कि एक्शन प्लान तैयार कर वाहन चोरी किए जाने वाले स्थानों पर निगरानी रखी जा रही थीं।इसके अलावा पुलिस के द्वारा लगातार इन इलाकों के सीसीटीवी फुटेज ख़गाले जा रहें थें। ऐसे में सूचना तंत्र के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही थीं। जिसके बाद पिलखुवा कोतवाली पुलिस नें वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया हैं।

Admin 2

Admin 2

Next Story