TRENDING TAGS :
Hapur News: थूक लगाकर रोटी बनाने का विडियो हुया था वायरल, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफतार
Hapur News: हापुड़ के एक होटल पर थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है।
Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के एक होटल पर थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में होटल पर रोटी बनाने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें पुलिस ने आरोपी कारीगर को बुधवार गिरफ्तार कर लिया है।
वीडियो हुआ था वायरल
सोशल मीडिया पर नगर कोतवाली क्षेत्र के बुलंदशहर रोड के एक होटल का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में तंदूरी रोटी बनाने वाला युवक रोटी पर थूकता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। थूक कर रोटी बनाने के मामले में वीडियो वायरल होने पर लोगों में रोष व्याप्त हो गया था ।
पुलिस के जिम्मेदारो ने दी जानकारी
सीओ वरुण मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो वायरल में दिखाई दे रहा है कि आरोपी समी तंदूर मे रोटी लगाने से पहले उस पर फुक मारता दिख रहा है। जिसका किसी राहगीर द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। विडियो संज्ञान में लेकर नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 269,270 मे मुकदमा पंजीकृत किया था। मामले की जाँच की गईं तो वीडियो नगर कोतवाली क्षेत्र के जदीद चौकी क्षेत्र के बुलन्दशहर रोड पर स्थित जमजम होटल का निकला। पुलिस ने जमजम होटल पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति के बारे में होटल मालिक को वीडिया दिखाकर जानकारी की गईं। होटल मालिक द्वारा बताया गया था कि यह व्यक्ति हमारे यहां ही कार्य करता है। पुलिस ने मेरठ जनपद के लिसाड़ी गेट निवासी आरोपी समी पुत्र महताब निवासी मोहल्ला श्याम नगर को गिरफ्तार किया है। वह होटल पर चिकन व रोटी बनाने का कार्य करता है।