TRENDING TAGS :
Hapur News: कार पर स्टंट करते हुए दिखा रहे थे हीरोगिरी, वीडियो वायरल होने पर हापुड़ ट्रैफिक पुलिस नें भेजा 14 हजार का चालान
Hapur News: पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार में स्टंट करते हुए वीडियो प्रसारित होने पर हापुड़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में 14 हजार रूपये का चालान कर कार्यवाही की है।
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में आए दिन सड़कों पर स्टंट करते हुए बाइक और कारों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। युवाओं के सड़क पर स्टंटबाजी करने से न सिर्फ उनकी जान को खतरा बना रहता है, बल्कि सड़क पर गुजरने वाले अन्य लोगों की जान भी खतरे में पड़ जाती है। कुछ ऐसा ही मामला नेशनल दिल्ली- लख़नऊ हाइवे -9 पर देखने कों मिला, जहां एक कार में सवार युवकों द्वारा पीछे वाली खिड़की सें सिर बाहर निकालकर स्टंट करते हुड़दंग मचा रहे थे। वीडियो में कार की सनरुफ से एक युवक भी बाहर निकल कर स्टंट करता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं, हापुड़ ट्रैफिक पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार की पहचान करते हुए मोटा चालान थमा दिया है।
वायरल वीडियो पर पुलिस का एक्शन
मामला जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र के नेशनल हाइवे का है, जहां कार सवार युवकों द्वारा नेशनल हाइवे-9 पर युवकों द्वारा हुड़दंग किया जा रहा था। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस तरह से एक युवक कार की सनरूफ से ऊपर बाहर निकल कर स्टंट कर रहा है और उसके साथ अन्य युवक भी पीछे खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट कर रहे थे। गाड़ी की रफ्तार अधिक होने के कारण दूसरे वाहन चालकों को अपनी जान बचाने के लिए वाहन साइड करने पड़े। स्टंटबाजी का यह वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस पर कार्रवाई की मांग कर रहें हैं. जिसके बाद हापुड़ ट्रैफिक पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए चालान कर दिया है।
हाइवे पर स्टंट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार में स्टंट करते हुए वीडियो प्रसारित होने पर हापुड़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में 14 हजार रूपये का चालान कर कार्यवाही की है। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि सड़कों पर हुड़दंग, स्टंट करने वालों पर सख्ती करते हुए रात को चेकिंग करें और ऐसे मामले संज्ञान में आने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करें।