TRENDING TAGS :
Hapur News: सीडीओ ने विकास कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने, वीडियोग्राफी कराने के दिए निर्देश
Hapur News: विकास भवन के सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने पंचायत राज, समाज कल्याण, एवं पशु चिकित्सा विभाग के कार्यों की समीक्षा की।
Hapur news : विकास भवन के सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने पंचायत राज, समाज कल्याण, एवं पशु चिकित्सा विभाग के कार्यों की समीक्षा की। सीडीओ ने विकास कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने समेत वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम ने निर्देश दिए की जल्द से जल्द पंचायत भवन की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। बैठक के अंत में मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त ग्राम सचिवों को निर्देश दिए कि ग्राम विकास हेतु शासन द्वारा जो भी धनराशि प्राप्त हुई है उसको जल्द से जल्द विकास कार्य में लगाना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पशु चिकित्सा अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सभी ग्राम सचिव व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
गोवंश को लेकर लापरवाही पर होगा कड़ा एक्शन
मुख्य विकास अधिकारी नें पशु विभाग के कार्यों की जानकारी ली। इस पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ ओ पी मिश्रा ने बताया कि जिन गौशालाओ में साफ–सफाई, भूसा चारा की व्यवस्था, गोवंश को सर्दी से बचाव हेतु व्यवस्था सही नहीं है उनको दुरस्त किया जाना हैं।मुख्य विकास अधिकारी नें गौशाला में रखे गए गौ संरक्षक एवं ग्राम सचिव को कड़े निर्देश दिए कि जनपद की संपूर्ण गौशालाओं में साफ सफाई, गोवंश हेतु भूसा–चारा एवं सर्दी से बचाव हेतु पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए यदि किसी भी गौशाला में गोवंश को लेकर लापरवाही पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
जल्द निर्धारित की जाएगी सामूहिक विवाह की तिथि
वही समाज कल्याण विभाग के अधिकारी नें बताया कि जनपद में पेंशन के लंबित प्रकरणों पर जानकारी की। समाज कल्याण अधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद में वृद्धावस्था पेंशन के जो भी लंबित आवेदन रह गए हैं उनकी जांच कराई जा रही है पेंशन के जो भी आवेदन निरस्त हो गए हैं उनकी पुनः जांच कर करवाई की जा रही है जिससे आवेदन फॉर्म निरस्त की जानकारी प्राप्त हो सके। जांच के उपरांत जनपद के पात्र सभी लाभार्थियों को पेंशन उपलब्ध करा दी जाएगी। समाज कल्याण अधिकारी ने सामूहिक विवाह की जानकारी देते हुए बताया कि सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आवेदन फार्म प्राप्त कर लिए गए हैं जिनकी जांच की जा रही है जांच पूर्ण होने के उपरांत सामूहिक विवाह कराने की तिथि निर्धारित कर ली जाएगी।
जिला पंचायत अधिकारी से मांगा जवाब
जिला पंचायत राज विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए की जनपद में पंचायत भवन का निर्माण किन कारणों से रुका हुआ है इस पर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया कि शासन से पंचायत भवन निर्माण हेतु धनराशि प्राप्त हो गई है पंचायत भवन निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रियाधीन है टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।