TRENDING TAGS :
Hapur News: छह गोवंशी पशुओं के अवशेष मिलने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त, जाँच में जुटी पुलिस
Hapur News: सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि ईंख के खेत में गोवंशी के अवशेष मिले हैं, जिनको जंगल में गड्ढा खुदवा कर दबा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।
जांच में जुटी पुलिस (Pic: Social media)
Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र की ब्रजघाट चौकी क्षेत्र के गांव बागड़पुर में छह गोवंशी के अवशेष मिलने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। ग्रामीणों सहित हिन्दू संगठन के लोगों नें पुलिस को गोवंश के अवशेष होने की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और आनंन-फानन में मौके पर पहुंच गई। जांच के बाद अवशेषों को गड्ढे में दबा दिया है। पशु चिकित्सक द्वारा अवशेषों की जाँच कराई जा रही है।
इससे पूर्व भी हो चुकी हैं गोकशी की घटना
आपको बता दें की 10 दिन पूर्व भी गांव में बदमाशों द्वारा गोकशी की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने जिसमें पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था, उसके बावजूद भी गोकशी करने वाले बदमाश अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। सोमवार की सुबह को ईंख के खेत पर काम करने जा रहे किसानों ने खेत में छह गोवंशी के अवशेष पड़े देखे। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली सवाल उठाए और गश्त बढ़ाने की मांग की। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने छह पशुओं को जंगल में गड्ढा खुदवाकर दबाया, वहीं आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि ईंख के खेत में गोवंशी के अवशेष मिले हैं, जिनको जंगल में गड्ढा खुदवा कर दबा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गईं है, जल्द ही गोकशी करने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।