Hapur News: ग्यारह साल बाद वांछित आरोपी गिरफ्तार, ट्रक लूटकर हत्या के मामले में था फरार

Hapur News : हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पलवाड़ा में 2013 में सात नवंबर को जंगल के पास एक दाल से भरा ट्रक लूटनें की बदमाशो द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया था

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 4 Oct 2024 4:33 PM GMT
Hapur News ( Pic- Newstrack)
X

Hapur News ( Pic- Newstrack)

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पलवाड़ा में 2013 में सात नवंबर को जंगल के पास एक दाल से भरा ट्रक लूटनें की बदमाशो द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसका वांछित आरोपी ग्यारह साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आया है। जिस पर पुलिस ने 25 हजार का ईनाम भी घोषित किया हुआ था, पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर कार्यवाही की है।

हत्या के मामले में वांछित गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में सात नवंबर 2013 को पलवाड़ा मार्ग पर आम के बाग में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला था। जिसमें पुलिस द्वारा जाँच के दौरान पता चला था कि जनपद शामली के थाना बाबरी के गांव भदौड़ा में रहने वाला अनिल शर्मा पुत्र कृष्ण शर्मा ट्रक पर ड्राइविंग करता था।जो सात नवंबर की शाम को दिल्ली से लाखों रुपये कीमत की दाल लादकर बड़ौत के रास्ते से होकर सिलीगुड़ी लेकर जा रहा था।बदमाशो द्वारा दाल से भरा ट्रक लूट लिया था और चालक अनिल की हत्या कर पलवाड़ा के जंगल में फेंक दिया था।जिसको लेकर हापुड़ पुलिस द्वारा वांछित बदमाश नितिन पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था

क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार

सीओ वरुण मिश्रा नें जानकारी देते हुए बताया कि 25 हजार के इनामी बदमाश नितिन द्वारा ट्रक ड्राइवर की हत्या कर पलवाडा मार्ग पड़ने वाले आम के बाग में शव को फेका गया था।जिसको जनपद मेरठ के थाना परतापुर के रिठानी से दबिश देकर गिरफ्तार किया है और न्यायालय में पेश किया है, जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story