×

Hapur News: मीटर लगाने को लेकर दो पक्षों की जेई से नोंकझोंक,गुस्साए जेई ने पूरे गांव की बत्ती की गुल

Hapur News: ग्राम प्रधान संजय ने बताया कि, गांव के दो पक्षों में मीटर लगवाने को लेकर पिछले कई दिनों से तनातनी चल रही है। बुधवार दोपहर को किसी काम से पहुँचे जेई से किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गई। जिससे गुस्साए जेई ने पूरे गांव की बिजली काट दी।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 25 Jan 2024 2:21 PM IST
Hapur News
X

सांकेतिक तस्वीर (सोशल मीडिया)

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर तीर्थनगरी के गांव सादुल्लापुर में मीटर लगवाने को लेकर दो पक्षों में आपसी विवाद चल रहा था। जेई से भी दोनों पक्षों ने नोकझोंक करते हुए अभद्रता कर दी। जिससे गुस्साए जेई ने पूरे गांव की बत्ती गूल कर दी। ग्रामीणों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी।

इस बात से गुस्साए जेई ने कटवाई लाइट

ग्राम प्रधान संजय ने बताया कि, गांव के दो पक्षों में मीटर लगवाने को लेकर पिछले कई दिनों से तनातनी चल रही है। बुधवार दोपहर को किसी काम से पहुँचे जेई से किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गई। जिससे गुस्साए जेई ने पूरे गांव की बिजली काट दी। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि, जेई ने पूरे गांव की बिजली सप्लाई को बंद कर दिया है। जिससे घरों में पानी और पशुओं को चारे की व्यवस्था भी नही हो पा रही है।

जेई ने उच्च अधिकारियों को भी किया नजरअंदाज

देर रात गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र तेवतिया व ग्राम प्रधान ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से लाइन चालू करने के लिए कहा, लेकिन कोई भी अधिकारी सक्रिय नहीं हुआ। जिसके चलते गांव में अंधेरा पसरा रहा। ग्रामीणों ने कहा कि यदि ऊर्जा निगम के अधिकारी इस तरह से मनमानी करेंगे तो एक्सईएन कार्यालय पर पहुँचकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

क्या कहते है ऊर्जा निगम के अधिकारी?

ऊर्जा निगम के एसडीओ अंकित कुमार वर्मा का कहना है कि बिजली सप्लाई को चालू करने को जेई को निर्देश दिया है। जल्द ही बिजली सप्लाई चालू कर दी जाएगी। वहीं जेई की जांच कराकर वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story