×

Hapur News: पार्क में कुत्ते को घुमाने पर टोका तो दबंगों ने सिपाही को पीटा, मुकदमा दर्ज

Hapur News: सोमवार की दोपहर वह धूप लेने के लिए अपने बच्चों के साथ घर के सामने स्थित पार्क में बैठा हुआ था।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 16 Dec 2024 5:43 PM IST
Hapur News
X

पार्क में कुत्ते को घुमाने पर टोका तो दबंगों ने सिपाही को पीटा (न्यूजट्रैक)

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में कुत्तों के विवाद के चलते मारपीट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताज़ा मामला पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में स्थित दिनेश नगर कॉलोनी का है। जहां सोमवार को सिपाही को कुत्ते को घुमाने का विरोध करना सिपाही को महंगा पड़ गया। कुत्ते को घुमा रहे सिपाही को दबंग युवक ने अपने साथियो के साथ मिलकर ईंट व डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मारपीट में सिपाही को काफी चोटें आई और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पीड़ित सिपाही ने नामजद आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने सिपाही का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित सिपाही ने दी थाने में तहरीर

दरअसल, पीड़ित सिपाही विकेंद्र कुमार ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह दिनेश नगर कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता है। उसकी पोस्टिंग थाना धौलाना क्षेत्र के देहरा चौकी पर सिपाही के पद पर है। सोमवार की दोपहर वह धूप लेने के लिए अपने बच्चों के साथ घर के सामने स्थित पार्क में बैठा हुआ था। तभी पड़ोस का रहने वाला ओमवीर अपने कुत्ते को पार्क में घुमा रहा था।

ओमवीर पार्क में बैठे बच्चों के पास कुत्ते सें गंदगी कराने लगा था। जिसका मैंने विरोध किया तो ओमवीर ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया था। थोड़ी देर बाद हीं ओमवीर अपने साथ रितिक, सतेंद्र सहित तीन चार अज्ञात आरोपियों को लेकर पहुंचा और उस पर ईट से वार कर दिया। आरोपियों ने ईंट से वारकर नाक को चोटिल कर लहूलुहान कर दिया। मारपीट होता देख मेरी पत्नी बीच बचाव कराने आई आरोपियों नें पत्नी के साथ भी मारपीट कर दी। मेरी पत्नी के विरोध करने पर आरोपियों ने पत्नी के कपड़े फाड़ दिए। शोर सुनकर आस पास के लोगों को घटना स्थल पर आता देख सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

क्या बोली पिलखुवा सर्किल सीओ?

इस सबंध में सीओ अनीता चौहान का कहना है कि,थाना प्रभारी द्वारा घायल सिपाही का मेडिकल कराया गया है। नामजद आरोपियों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story