TRENDING TAGS :
Hapur News: सूटकेस में मिला महिला का लाश, ननदोई की गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी
Hapur News: इस हत्याकांड का तीसरा आरोपी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के टीमों को लगाया गया। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज कार्यवाही की जाएगी।
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में हत्या के बाद लाल सूटकेस में विवाहिता का शव दिल्ली - लख़नऊ राष्ट्रीय राजमार्ग हाइवे -9 पर स्थित ज़ेएमएस कॉलेज कट के पास फेकने के मामले में पुलिस नें उसके पति व सुसर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही इस हत्याकांड में शामिल तीसरा आरोपी महिला का ननदोंई राजस्थान के भिवाड़ी का धीरज कुमार अभी भी फरार है। हत्याआरोपी की तलाश में पुलिस की टीम नें उसके घर दबिश दी। लेकिन हत्या में शामिल आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सका है।
यह था पूरा प्रकरण
दिल्ली लख़नऊ नेशनल हाइवे -9 पर स्थित ज़ेएमएस कॉलेज कट के पास सूटकेस में एक महिला का शव मिला था। पुलिस की जाँच में जानकारी मिली कि शव गुरुग्राम के राजीव चौक के अंशुल की पत्नी राखी का था। रोज होने वाले झगड़े सें परेशान होकर 14 नवंबर की रात उसने गला दबाकर राखी को मौत के घाट उतार दिया था। हत्या के बाद उसके पिता रमेश चंद व बहनोइ हरियाणा सें सटे भिवाड़ी का धीरज कुमार 15 नवंबर को सूटकेस में राखी का शव लेकर हापुड़ के हाइवे एनएन -9 स्थित ज़ेएमएस कॉलेज कट के पास पहुंचा था और सूटकेस सें रखे शव को यहां फेक गया था।
क्या बोले हापुड़ एएसपी?
इस सबंध में एएसपी विनीत भटनागर का कहना है कि,पुलिस की टीम द्वारा लाल रंग के सूटकेस में मिलें शव के मामले दों आरोपी बेटे और पिता को जेल भेज चुकी है। वही इस हत्याकांड का तीसरा आरोपी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के टीमों को लगाया गया। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज कार्यवाही की जाएगी।