×

Hapur News: दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मिला लावारिस लाल सूटकेस, जिसमें मिला महिला के शव, नहीं हो सकी शिनाख्त

Hapur News: एटीएमएस कॉलेज के पास एक किसान अपने खेत में काम करने के लिए पहुंचा था। जहाँ उसने एक लाल रंग के सूटकेस कों सड़क के किनारे रखा देखा।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 19 Nov 2024 10:46 AM IST
Hapur News: दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मिला लावारिस लाल सूटकेस, जिसमें मिला महिला के शव, नहीं हो सकी शिनाख्त
X

दिल्ली -लखनऊ हाईवे पर मिला लावारिस लाल सूटकेस   (फोटो: सोशल मीडिया )

Hapur News: यूपी के हापुड़ जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के एटीएमएस कॉलेज के समीप शनिवार की सुबह हाइवे किनारे लाल सूटकेस में बंद मिला महिला के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद भी उसकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस नें दुष्कर्म की आशंका के चलते स्लाईट व मौत का जानने के लिए बिसरा प्रिजर्व किया गया है।वही पुलिस की कार्यवाही महज सीसीटीवी फुटेज खगांलने तक सिमटी हुई है। अभी न शव की शिनाख्त हुई है, न ही हत्या आरोपियों का सुराग लग पाया है।कत्ल का कारण क्या है, मृतक महिला कहां की है और शव यहां पर क्यों फेंका गया है। इन सब सवालों में पुलिस उलझी हुई है।

यह था पूरा घटनाक्रम

आपको बता दे कि, बीते शनिवार की सुबह एटीएमएस कॉलेज के पास एक किसान अपने खेत में काम करने के लिए पहुंचा था। जहाँ उसने एक लाल रंग के सूटकेस कों सड़क के किनारे रखा देखा। किसान नें ज़ब पास जाकर सूटकेस कों खोलकर देखा तों उसमे एक महिला का चादर से बांधा गया शव रखा हुआ था। महिला के शरीर और चेहरे पर कई चोटों के निशान थे। जिसके बाद शव कों पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। डॉक्टरो के पैनल द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया।बता दें कि सूटकेस और युवती के कपड़ों को भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। कातिल की एक गलती पुलिस को उस तक पहुंचने में मदद करेगी। इसके अलावा आसपास के शहरों में भी दर्ज हुई गुमशुदगी के बारे में पता लगा रही है। लेकिन महिला की पहचान से कोई रिपोर्ट मैच नहीं कर रही है। पुलिस की टीमें दिल्ली-लख़नऊ राष्ट्रीय राजमार्ग हाइवें -9 पर पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है। अंदेशा है कि शव को बाहर से लाकर हत्यारे यहां पर फेंक कर फरार हो गए।

आसपास के जिलों में भेजी गईं टीम

मामले का खुलासा करने के लिए एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने तीन टीमें बनाई हैं। बता दें कि नगर कोतवाली , सर्विलांस और एसओजी की मामले का खुलासा करने में जुट गई है। एसओजी और नगर कोतवाली पुलिस की टीम आसपास के जिलों में भी जानकारी जुटाने के लिए गई थी। वहीं दिल्ली, गाजियाबाद , नोएडा,सहित आदि जिलों के थानों में पता किया जा रहा है कि कहीं कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट तो दर्ज नहीं कराई गई।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story