×

Hapur News: युवक ने तमंचे से खुद को गोली मारकर किया सुसाइड, पुलिस मामले की जाँच में जुटी

Hapur Crime News: मंगलवार की रात युवक ने खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिजन व आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे, तो देखा कि सुमित का शव पलंग पर खून से लथपथ था। उसके घर में चीख-पुकार मच गई।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 12 Feb 2025 1:37 PM IST
Hapur Crime News
X

 Hapur Crime News ( Pic- Social- Media)

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में एक 35 वर्षीय युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।यह घटना नगर कोतवाली इलाके के आदर्श नगर कॉलोनी क्षेत्र में हुई है। पुलिस का कहना है कि युवक के परिवार में आए दिन विवाद होता रहता था। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।मृतक की पहचान 35 वर्षीय सुमित के रूप में हुई है।शुरुआती जांच में सामने आया है कि सुमित का अपने परिवारों वालों के साथ अक्सर विवाद होता रहता था।माना जा रहा है कि इन्हीं घरेलू झगड़ों के कारण उसने खौफनाक कदम उठा लिया। हालांकि, पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

पुलिस नें शव पोस्टमार्टम को भेजा

जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात युवक ने खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिजन व आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे, तो देखा कि सुमित का शव पलंग पर खून से लथपथ था। उसके घर में चीख-पुकार मच गई।घटना की सूचना पुलिस को दी गई।जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया।पुलिस ने मौके से तमंचा बरामद कर लिया है, और आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है।परिजनों से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवक किन मानसिक या पारिवारिक परेशानियों से गुजर रहा था।शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

क्या बोले सीओ सिटी

इस सबंध में सीओ जितेंद्र शर्मा का कहना है कि सूचना पर पहुंची पुलिस नें मृतक के कमरे से तमंचा बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम नें कुछ अहम सबूत एकत्र किए है।पुलिस द्वारा मामले में जाँच की जा रही है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story