TRENDING TAGS :
Hapur News: कान में इयरफोन की लीड लगाकर रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहें युवक की गईं जान, पुलिस जाँच में जुटी
Hapur Latest News: हापुड़ देहात क्षेत्र में एक युवक कान में इयरफोन की लीड लगाकर रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहा था। उसी वक्त तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की आवाज युवक को सुनाई नहीं दे पाई।
Hapur News in Hindi:-कान में इयरफोन की लीड लगाना एक युवक को भारी पड़ गया। दरअसल हापुड़ देहात क्षेत्र में एक युवक कान में इयरफोन की लीड लगाकर रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहा था। उसी वक्त तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की आवाज युवक को सुनाई नहीं दे पाई। ट्रेन उसे रौंदती हुई चली गई। इससे युवक की मौके पर ही तड़प तड़प कर मौत हो गई। इस हादसे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस की जुबानी, मृतक की कहानी
जानकारी के अनुसार, मृतक ऋतिक जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के शिवनगर का रहने वाला था। वह किसी काम के लिए घर से निकला था। कुछ ही समय पर वह हापुड़ देहात क्षेत्र के इंद्रगढ़ी सें चैनापूरी फाटक होते हुए रेलवे क्रासिंग सें होकर दूध लेकर जा रहा था। जैसे ही वह रेलवे क्रासिंग पार करने लगा, तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन उसे उड़ा ले गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे आसपास इलाके में हड़कंप मच गया। युवक कान में इयर फोन लगाया हुआ था। बताया जा रहा है कि इसकी तेज आवाज होने के कारण वह ट्रेन की आवाज सुन नहीं पाया। जो उसकी मौत का कारण बन गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस का यह है कहना
इस सबंध में सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा का कहना है कि युवक की मौत की वजह कानों में लगा ईयरफोन लग रहा है। पुलिस की माने, तो मृतक ऋतिक शिवनगर का रहने वाला था और किसी काम के लिए घर से निकला था। रेलवे क्रासिंग पार करते समय उसके कानों में मोबाइल की लीड लगी रखी थी। इस कारण मृतक को तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी और ट्रेन के नीचे आ गया। ट्रेन से टकराने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसकी मौत की सूचना परिवार वालों को दे दी गई है। पोस्टमॉर्टम कर शव को परिवार वालों को दे दिया गया है।