×

Hapur News: खेत में मिला युवक का अर्थनग्न अवस्था में शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

Hapur News: पिलखुवा सर्किल की क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान ने बताया कि 112 नंबर पुलिस को सूचना मिली थी कि कपूर थाना क्षेत्र के सपनावता गांव के जंगल में स्थित अंगत सिंह के खेत में एक युवक का शव पड़ा है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 22 Dec 2024 1:32 PM IST
Hapur News: खेत में मिला युवक का अर्थनग्न अवस्था में शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
X

खेत में मिला युवक का अर्थनग्न अवस्था में शव,क्षेत्र में फैली सनसनी (newstrack)

Hapur news: मामला यूपी के हापुड़ जिले का है, जहां कपूरपुर थाना क्षेत्र के सपनावत गांव में अंगद सिंह के खेत में एक युवक का शव पड़ा मिला। युवक का शव मिलने की सूचना मिलते ही क्षेत्र के बड़ी संख्या में ग्रामीण खेत पर पहुंच गए। सूचना पाकर कपूरपुर थाना प्रभारी अवनीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और निरीक्षण करने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर सीओ अनीता चौहान ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

सीओ नें दी जानकारी

पूरी घटना की जानकारी देते हुए पिलखुवा सर्किल की क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान ने बताया कि 112 नंबर पुलिस को सूचना मिली थी कि कपूर थाना क्षेत्र के सपनावता गांव के जंगल में स्थित अंगत सिंह के खेत में एक युवक का शव पड़ा है। सूचना मिलने पर मौके पर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक की पहचान डहाना गांव निवासी 27 वर्षीय मुनेंद्र के रूप में हुई है। मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। शनिवार देर रात तक मृतक घर नहीं पहुंचा था। जिसकी तलाश में परिजन लगे हुए थे। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भेज दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना स्थल पर फोरेंसिक व अन्य जांच की टीम लगाई गई है जो साक्ष्य जुटा रही है। जल्द ही पुलिस मामले की तह तक पहुंचकर खुलासा करेगी।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story