×

Hapur News: बेखौफ युवक नें बाइक छुड़वाने के दौरान थाने में ही किया स्टंट, वीडियो वायरल

Hapur News: युवाओं में रील बनाने का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है, वो हर मूवमेंट को रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर सेलिब्रेट करते हैं। कई बार तो अपनी जान तक को जोखिम में डालकर युवक ऐसा करते हैं।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 7 Jan 2025 3:45 PM IST
X

Hapur News ( Newstrack )

Hapur News: आए दिन सोशल मीडिया पर हमें स्टंटबाजी के कई वीडियो देखने को मिलते रहते हैं।जहां एक ओर युवाओं के सिर पर स्टंट का भूत सवार है। वहीं दूसरी ओर वह सड़कों पर फुल स्पीड में बाइक चलाते हुए कई मौकों पर हादसे का शिकार हो जाते हैं।जिसके कारण कई बार आम जनता को भी इससे प्रभावित होना पड़ता है। फिलहाल पुलिस प्रशासन लगातार स्टंटबाजों पर कार्रवाई करते नजर आ रहा है।मगर इस घटना के बाद पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है।

थाने में युवक ने बनाई वीडियो

युवाओं में रील बनाने का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है, वो हर मूवमेंट को रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर सेलिब्रेट करते हैं। कई बार तो अपनी जान तक को जोखिम में डालकर युवक ऐसा करते हैं। ऐसा हीं एक वीडियो थाना हापुड़ देहात का वायरल हुआ है, जहां बाइक सवार एक युवक पुलिस स्टेशन में बाइक से स्टंट कर रील बनाने लगा।अब पुलिस उस युवक की तलाश में जुटी है।

क्या बोले थाना प्रभारी

इस मामले पर थाना हापुड़ देहात के प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि बीते साल पुलिस ने एक बाइक को जब्त किया था।बाइक थाने के अंदर खड़ी हुई थी न्यायालय के आदेश पर बाइक को छोड़ा गया था।इस दौरान युवक ने थाने के अंदर व बाहर निकलते समय स्टंट किया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।वीडियो वायरल का सज्ञान लेकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story