×

Hapur News: गर्दन काटकर युवक की निर्मम हत्या,नही हो सकी शिनाख्त, जाँच में जुटी हैं पुलिस

Hapur Crime News थाना सिम्भावली इलाके में एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई।इस सनसनीखेज घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 28 March 2025 11:31 AM IST
Hapur Crime News
X

Hapur Crime News

Hapur News:- हापुड़ में गुरुवार देर रात में थाना सिम्भावली इलाके में एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई।इस सनसनीखेज घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं युवक की पहचान नहीं हो सकी है।पुलिस मृतक युवक की शिनाख्त में जुटी हुई है।

मृतक की शिनाख्त पुलिस को चुनौती

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह कुछ ग्रामीण बक्सर नहर के किनारे घूमने के लिए निकले थें। जहाँ उन्हें एक युवक का शव दिखाई दिया। ग्रामीणों ने नजदीक जाकर देखा तो युवक की गर्दन पर धारदार हथियार गला रेतकर निर्मम हत्या की गई थी। शव की सूचना मिलने पर हड़कप मच गया। घटना स्थल पर आस -पास के तमाम ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने सिम्भावली थाने को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाँच कर शव को कब्जे मे लिया और उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन मृतक की पहचान नही हो सकी हैं।

जल्द किया जाएगा हत्या का खुलासा

इस सबंध में एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि, मृतक की उम्र करीब 22 वर्षीय हैं। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं।मृतक के पास से ऐसी कोई वस्तु नही मिली हैं।जिससे उसकी शिनाख्त हो सके।आसपास के थानों को पुलिस ने शव मिलने की सूचना भेजी हैं। शव देखने से यह प्रतीत हो रहा कि हत्या कही दूसरी जगह करने के बाद शव को यहां फेक दिया गया हैं। विभिन्न बिन्दुओ को ध्यान में रख मामले की जाँच की जा रही हैं जल्द ही मृतक की शिनाख्त कर हत्या की घटना से पर्दाफाश किया जाएगा।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story