×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hapur News: मुस्लिम छात्र से युवकों ने लगवाए जय श्री राम के नारे, वीडियो वायरल होने पर जांच में जुटी पुलिस

Hapur News: दसवीं कक्षा के मुस्लिम स्टूडेंट से कुछ युवकों ने जबरन जय श्री राम बुलवाया। वहीं विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 14 Aug 2024 12:14 PM IST
Hapur News
X

Hapur News (Pic: Newstrack)

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड पर स्थित एक स्कूल में पढ़ने वाले दसवीं कक्षा के मुस्लिम स्टूडेंट से कुछ युवकों ने जबरन जय श्री राम बुलवाया। वहीं विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की। इतना ही नहीं पुलिस व परिजनों सें शिकायत करने पर भी धमकी दी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्टूडेंट के परिजनों ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

छात्र की माँ ने दी थाने में तहरीर

पीड़ित स्टूडेंट की माँ मोहल्ला रफीक नगर निवासी ने इस सबंध में थाने में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख करते हुए बताया कि, उनका बेटा मोदीनगर रोड स्थित एक स्कुल में दसवीं कक्षा का छात्र है। मंगलवार को प्रतिदिन की तरह वह स्कूल गया था। छुट्टी होने के बाद स्कूल के बाहर कुछ युवकों ने उसे रोक लिया। युवकों ने छात्र पर जय श्री राम बोलने का दबाव बनाया। वहीं विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर दी और जय श्री राम बोलने के बाद आरोपियों ने छात्र को वहां से जाने दिया। इस दौरान किसी ने इस मामले का वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल की जानकारी ज़ब छात्र को हुई तो छात्र नें आप बीती परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन भयभीत छात्र को लेकर नगर कोतवाली पहुँचे और तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

अराजकता फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

इस सबंध में एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि, पीड़ित छात्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वायरल वीडियो का सज्ञान लेकर जाँच की जा रही है। जाँच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। किसी भी हाल में जनपद में अराजकता फैलाने वालों को बक्सा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेजा जाएगा।



\
Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story