×

बनना है कैप्टन कूल या सिक्सर किंग? तो काम आएंगे भज्जी के ये TIPS

By
Published on: 22 May 2016 5:19 PM IST
बनना है कैप्टन कूल या सिक्सर किंग? तो काम आएंगे भज्जी के ये TIPS
X

Shalini Tiwari Shalini Tiwari

लखनऊः हरभजन सिंह एचएसआईसी की ओपनिंग करने के लिए रविवार को राजधानी में आए थे। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है। अगर आपको युवराज और महेंद्र सिंह धोनी जैसा बनना है तो जमकर मेहनत करनी पड़ेगी।

हरभजन ने कहा कि मेहनत का कोई तोड़ नहीं होता और जुगाड़ का कोई मोल नहीं होता। अगर क्रिकेट की दुनिया में कदम जमाने है तो मेहनत काम आएगी। जुगाड़ के भरोसे रहने वाले बरसात का मेंढक बन कर रह जाते है।

ये भी पढ़ें...जेटली ने किया क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन, सचिन-जहीर देंगे ट्रेनिंग

सेल्फ कॉन्फिडेंस है ज़रूरी

-हरभजन मानते हैं कि दुनिया में कुछ भी बड़ा और अच्छा करने के लिए सेल्फ कॉन्फिडेंट जरूरी है।

-खुद पर भरोसा हो तो आप बड़ी से बड़ी चुनौतियों में खरा उतर सकते हैं।

-हरभजन बचपन से ही क्रिकेट को लेकर काफी कॉंफिडेंट और पैशनेट रहे हैं।

डेडिकेशन है सफलता की सीढ़ी

-हरभजन कहते हैं कि पूरे दिन प्रैक्टिस करना जरूरी नहीं है।

-पूरी डेडिकेशन के साथ दिन में एक घंटा भी प्रैक्टिस की जाए तो बेहतरीन प्लेयर बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें...BCCI के नए प्रसिडेंट बने अनुराग ठाकुर, ईस्ट जोन का था सपोर्ट

अनुराग ठाकुर के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से हुई खुशी

-हरभजन ने अनुराग ठाकुर को बीसीसीआई का अध्यक्ष बनने पर बधाई दी।

-उन्होंने कहा कि इंडियन क्रिकेट को उनसे बहुत उम्मीदें है। अनुराग पिछले कुछ सालों से बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।



Next Story