TRENDING TAGS :
हरदीप सिंह पुरी ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन, CM योगी भी रहे मौजूद
लखनऊ: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार (03 जनवरी) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से राज्यसभा सदस्य के लिए नामांकन किया। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, सुरेश खन्ना, बृजेश पाठक, सुरेश राणा, सतीश महाना, मुकुट बिहारी और स्वामी प्रसाद मौर्य मौजूद थे।
नामांकन भरने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर के गोवा के सीएम बनने के बाद राज्यसभा की यह सीट खाली हुई थी। उसी खाली सीट पर आज नामांकन हुआ। हरदीप सिंह पुरी जी एक योग्य व्यक्ति हैं। वो लंबे समय से प्रशासनिक सेवाओं में रहे हैं। उत्तर प्रदेश की राज्यसभा सीट के लिए इनको उम्मीदवार बनाया गया था, जिससे आज इन्होंने अपना नामांकन किया।'
सीएम, पीएम, शाह का जताया आभार
नामांकन के बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, 'मुझे उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य बनाया जा रहा है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने तब दी थी, जब वो नोएडा दौरे पर आए थे। तब उन्होंने मुझे इस बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि आप राज्यसभा में यूपी का प्रतिनिधित्व करेंगे। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का धन्यवाद करता हूं। पहले उन्होंने मुझे अपने मंत्रीमंडल में शामिल किया और अब राज्यसभा सदस्य बनने का मौका दिया।'